IPS की वर्दी तो खरीद ली, लेकिन सैल्यूट करना नहीं सीख पाया, पकड़ा गया जालसाज

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक फेक आईपीएस का पर्दाफाश हुआ है। जालसाज ने आईपीएस की वर्दी, टोपी सब बाजार से खरीद ली लेकिन सैल्यूट करना उसे नहीं आया और वह पकड़ा गया। पुलिस ने फर्जी आईपीएस और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

Yatish Srivastava | Published : Jan 28, 2024 9:10 AM IST

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी का खुलासा हुआ है। आरोरी युवक के साथ उसके तीन और साथी भी हिरासत में लिए गए है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने ऐसा इसलिए किया ताकि गांव और रिश्तेदारों में उसका रुतबा रहे और उसकी सगाई भी न टूटे। फिलहाल पुलिस आरोपी से इस मामले में और भी पूछताछ कर रही है।

घर पर बताया था यूपीएससी क्रैक कर ली
आरोपी सुनील सांखला प्रदेश के कोटपूतली का रहने वाला था। सुनील ने अपने घर-परिवार में बताया था कि उसने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है। उसे आईपीएस सर्विस कैडर मिला है। यही नहीं इस झूठ के नाम पर ही उसने सगाई भी कर ली थी। ससुराल पक्ष में भी उसका काफी रुतबा हो गया था।

पढ़ें कौन हैं IPS ऑफिसर आदित्य कुमार? जज की फर्जी वाट्सएप प्रोफाइल बना DGP को किये कॉल, अब सेरेंडर

ऑनलाइ मंगवाई थी वर्दी
आरोपी सुनील ने ऑनलाइन ही आईपीएस की वर्दी, टोपी सब मंगवा ली थी। कंधे पर स्टार और अशोक स्तंभ सब कुछ लगा था। सुनील वर्दी पहनकर बाहर भी निकल जाया करता था और रौब झाड़ता था। कई यूट्यूब चैनलों पर सुनील ने इंटरव्यू भी दिया था। उसने बताया था कि यूपीएससी में उसने 263 रैंक हासिल की थी और फिलहाल मुंबई में तैनात है। आईपीएस अफसर का फर्जी आईकार्ड भी बनवा रखा था।

उदयपुर घूमने आया तो खुली पोल
सुनील अपने साथियों इंद्राज सैनी, अमित चौहान और सत्यनारायण कानोलिया के साथ उदयपुर घूमने आया था। वहां सर्किट हाउस में रूम बुक कराया। सर्किट हाउस मे उसे स्टाफ ने सैल्यूट किया तो उसने भी जवाब में सैल्यूट किया लेकिन तरीका सही नहीं था और वह कुछ हड़बड़ा भी गया। बातचीत में स्टाफ को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के कई अफसर पहुंचे तो पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ।

Share this article
click me!