
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी का खुलासा हुआ है। आरोरी युवक के साथ उसके तीन और साथी भी हिरासत में लिए गए है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने ऐसा इसलिए किया ताकि गांव और रिश्तेदारों में उसका रुतबा रहे और उसकी सगाई भी न टूटे। फिलहाल पुलिस आरोपी से इस मामले में और भी पूछताछ कर रही है।
घर पर बताया था यूपीएससी क्रैक कर ली
आरोपी सुनील सांखला प्रदेश के कोटपूतली का रहने वाला था। सुनील ने अपने घर-परिवार में बताया था कि उसने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है। उसे आईपीएस सर्विस कैडर मिला है। यही नहीं इस झूठ के नाम पर ही उसने सगाई भी कर ली थी। ससुराल पक्ष में भी उसका काफी रुतबा हो गया था।
पढ़ें कौन हैं IPS ऑफिसर आदित्य कुमार? जज की फर्जी वाट्सएप प्रोफाइल बना DGP को किये कॉल, अब सेरेंडर
ऑनलाइ मंगवाई थी वर्दी
आरोपी सुनील ने ऑनलाइन ही आईपीएस की वर्दी, टोपी सब मंगवा ली थी। कंधे पर स्टार और अशोक स्तंभ सब कुछ लगा था। सुनील वर्दी पहनकर बाहर भी निकल जाया करता था और रौब झाड़ता था। कई यूट्यूब चैनलों पर सुनील ने इंटरव्यू भी दिया था। उसने बताया था कि यूपीएससी में उसने 263 रैंक हासिल की थी और फिलहाल मुंबई में तैनात है। आईपीएस अफसर का फर्जी आईकार्ड भी बनवा रखा था।
उदयपुर घूमने आया तो खुली पोल
सुनील अपने साथियों इंद्राज सैनी, अमित चौहान और सत्यनारायण कानोलिया के साथ उदयपुर घूमने आया था। वहां सर्किट हाउस में रूम बुक कराया। सर्किट हाउस मे उसे स्टाफ ने सैल्यूट किया तो उसने भी जवाब में सैल्यूट किया लेकिन तरीका सही नहीं था और वह कुछ हड़बड़ा भी गया। बातचीत में स्टाफ को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के कई अफसर पहुंचे तो पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।