
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में शनिवार देर रात अचानक बदमाशों ने एक के बाद एक तीन बम फेंक दिए। बम के धमाकों से कई लोग घायल हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे।
मेडिकल कॉलेज के सामने की घटना
घटना नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक चाय पानी की दुकान के सामने हुई थी। वहीं एक बिरयानी वाले की दुकान है। जहां कुछ बदमाश आपस में गाली गलौच कर रहे थे। उन्हें जब एक युवती ने गाली गलौच नहीं करने और वहां से दूर जाने के लिए कहा तो बदमाशों ने इस बात से नाराज होकर एक के बाद एक तीन बम फेंके और मौके से फरार हो गए।
गढ़ा थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची
हादसे की जानकारी मिलते ही जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
कुख्यात बदमाश ने की घटना
बताया जा रहा है कि इस घटना को कुख्यात बदमाश राहुल काला गोरखपुर ने अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के सामने जयंती नामक एक युवती की दुकान है। जब बदमाश गाली गलौच कर रहे थे। तो उसने वहां से जाने के लिए बोला तो बदमाशों ने इस बात को अपनी बेइज्जती समझा और एक के बाद एक बम फेंके। जिससे जयंती के भाई अंकित और नारायण को बम के छर्रे लगने के कारण वे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जयंती के अनुसार वे एक दूसरे को राहुल, काला, भूपेंद्र आदि नाम से बुला रहे थे।
बदमाशों ने फेंका था सूअर मार बम
बदमाशों ने जो बम फेंके थे उन्हें सूअरमार बम कहा जाता है। इन बमों के धमाके से आसपास के क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए थे। इस मामले में पुलिस ने बम के टुकड़े एकत्रित कर घटना का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि राहुल काला इस क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।