पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके जयपुर रोड शो के दौरान का है। वीडियो काफी अद्भुत है। जिसमें जनता से लेकर मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति तक हर कोई उत्साह से भरपूर नजर आ रहा है।
जयपुर. ये वीडियो 25 जनवरी की शाम का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ राजधानी जयपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ जयपुर के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और इसके बाद जयपुर में रोड शो किया।
3 मिनट का वीडियो वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब अपने इस दौरे का एक 3 मिनट का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति का यादगार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री का यह वीडियो वायरल जमकर हो रहा है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
जनता में जबरदस्त उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि जयपुर की चारदीवारी और वहां के लोग नजर आ रहे हैं। जिनमें फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इसके अलावा जयपुर में लगाई गई दोनों के होर्डिंग भी इस वीडियो में नजर आ रही है।
6 घंटे रूके थे पीएम मोदी
आपको बता दे कि दोनों राजधानी जयपुर में करीब 6 घंटे से ज्यादा समय के लिए रुके थे। इस दौरान उन्होंने चारदीवारी में साहू के यहां चाय की चुस्कियां भी ली। उसके साथ ही उन्होंने जयपुर के मार्केट का विजिट भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का एक छोटा मॉडल खरीद कर यहां फ्रांस के राष्ट्रपति को गिफ्ट भी किया था। आपको बता दे कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। ऐसे में एक दिन पहले उनका जयपुर में स्वागत कार्यक्रम हुआ। ऐसे माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे।