PM मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लाखों लोगों ने देखा आप भी देखें

Published : Jan 27, 2024, 05:06 PM IST
pm modi

सार

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके जयपुर रोड शो के दौरान का है। वीडियो काफी अद्भुत है। जिसमें जनता से लेकर मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति तक हर कोई उत्साह से भरपूर नजर आ रहा है।

जयपुर. ये वीडियो 25 जनवरी की शाम का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ राजधानी जयपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ जयपुर के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और इसके बाद जयपुर में रोड शो किया।

3 मिनट का वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब अपने इस दौरे का एक 3 मिनट का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति का यादगार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री का यह वीडियो वायरल जमकर हो रहा है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

 

 

जनता में जबरदस्त उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि जयपुर की चारदीवारी और वहां के लोग नजर आ रहे हैं। जिनमें फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इसके अलावा जयपुर में लगाई गई दोनों के होर्डिंग भी इस वीडियो में नजर आ रही है।

6 घंटे रूके थे पीएम मोदी

आपको बता दे कि दोनों राजधानी जयपुर में करीब 6 घंटे से ज्यादा समय के लिए रुके थे। इस दौरान उन्होंने चारदीवारी में साहू के यहां चाय की चुस्कियां भी ली। उसके साथ ही उन्होंने जयपुर के मार्केट का विजिट भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का एक छोटा मॉडल खरीद कर यहां फ्रांस के राष्ट्रपति को गिफ्ट भी किया था। आपको बता दे कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। ऐसे में एक दिन पहले उनका जयपुर में स्वागत कार्यक्रम हुआ। ऐसे माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी