PM मोदी से 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेगी जयपुर की छात्रा निलाशी शर्मा

29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में प्राइवेट और सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे। जिसमें जयपुर राजस्थान की एक बेटी भी शामिल हो रही है।

subodh kumar | Published : Jan 28, 2024 5:03 AM IST

जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा से पहले देश के स्कूली विद्यार्थियों से चर्चा करते हैं। इसी कार्यक्रम के लिए इस बार जयपुर की रहने वाली एक सरकारी स्कूल की लड़की का चयन हुआ है। जो 29 जनवरी को पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करेगी। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम का प्रयास रहता है कि परीक्षा के समय स्टूडेंट तनाव और परेशानियों से दूर रहे।

निलाशी शर्मा करेगी पीएम मोदी से चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फेस टू फेस बात करने वाली लड़की का नाम निलाशी शर्मा है। जो मूल रूप से राजधानी जयपुर की ही रहने वाली है और छोटी चौपड़ स्थित राजकीय महाराज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। वह दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए रवाना हो चुकी है।

पीएम से मिलने का उत्साह

यह पहला मौका नहीं है जब नीलाशी किसी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही हो। इसके पहले वह नेशनल कला उत्सव में शास्त्रीय गायन में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है। अब प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर वह काफी ज्यादा उत्साहित है।

सभी स्कूल के बच्चे होंगे शामिल

सरकारी स्कूल की इस बेटी ने दसवीं कक्षा में भी 89% अंक हासिल किए थे। केवल यह बेटी ही नहीं बल्कि कोई भी स्टूडेंट परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के स्टूडेंट का चयन होता है। जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट से हिस्सा लेते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है और खुद की सभी प्रकार की जानकारी को 500 अक्षरों में लिखकर भेजना होता है। इसके बाद सरकारी अधिकारी ही चयन करते हैं।

Share this article
click me!