पिता और दुल्हन बेटी की मौत: हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और कफन में लिपट गई

Published : Dec 09, 2024, 11:33 AM IST
horrific accident on Jodhpur Jaisalmer highway

सार

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर में पिता और नवविवाहिता बेटी की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल। मंदिर दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार।

जोधपुर. जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे125 पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। आगोलाई क्षेत्र में ओवरटेक करने के प्रयास में एक मिनी बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। घायलों में 12 महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शादी के बाद मंदिर दर्शन करने आई थी दुल्हन

मंदिर दर्शन के बाद लौटते समय हुआ हादसा बस में सवार सभी लोग जोधपुर के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे। यह परिवार हाल ही में हुई एक शादी के बाद जैसलमेर स्थित आशापुरा माता मंदिर के दर्शन के लिए गया था। दर्शन कर लौटते वक्त बालेसर क्षेत्र में रात को यह हादसा हुआ।

इस एक गलती से हुआ भीषण हादसा

हादसे का कारण ओवरटेक बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया कि बस का ड्राइवर हाईवे पर एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से बचने के लिए उसने बस को कच्चे रास्ते पर उतारने की कोशिश की, लेकिन बस ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

28 दिन पहले दुल्हन बनी थी रक्षा…लेकिन अब मौत

मृतकों की पहचान हादसे में जोधपुर निवासी शिव प्रसाद बिस्सा और उनकी बेटी लक्षिता उर्फ रक्षा जोशी की मौत हो गई। घायलों में सरोज, देवनारायण, आनंदराज, अन्नू, सुरेश जोशी, कुसुम बिस्सा समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी का इलाज एमडीएम अस्पताल में चल रहा है। पूछताछ में सामने आया कि अभी 28 दिन पहले ही रक्षा जोशी की शादी हुई थी। शादी के बाद माता की पूजा करने के लिए वे मंदिर गए थे और वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रेलर पर लोहे का माल लदा हुआ था, जिससे रास्ता बाधित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ कराया। घटना के बाद जोधपुर के पुष्करणा समाज के लोग घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी