राजस्थान की रहने वाली तनिषा सैनी ने घर की कमजोर आर्थिक हालत के बावजूद 10वीं की परीक्षा में जो कीर्तिमान रचा उसकी चर्चाएं हो रही हैं। तनिषा के पिता उसी स्कूल में गाड़ी चलाते हैं।
जयपुर की रहने वाली तनिषा सैनी को 98.17 फीसदी अंक मिले हैं। आर्थिक हालत बेहद कमजोर होने के बाद भी बेटी टॉप कर गई तो पिता की आखों से आसूं छलक आए। पिता किशन लाल का कहना था कि मैं आठवीं तक पढ़ा हुआ हूं। आगे पढ़ना चाहता था लेकिन आर्थिक हालात खराब होने के कारण मजदूर बन गया। फिर गाड़ी चलाना सीखा और संयोग से बेटी के स्कूल में नौकरी मिल गई। पुलिस में जाने का सपना देखता था, लेकिन आगे बढ़ नहीं सका। अब बेटी ने नाम रोशन किया है। तनिषा की मां मेड है जो कई घरों में काम संभालती हैं।