राजस्थान चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जारी है। इस बीच महिला प्रत्याशी सिद्धि कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह विजयदशमी मनाने के पीछे गलत तर्क देती दिख रही हैं।
बीकानेर जिले में बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने बातों ही बातों में जो बयान दे दिया वह बयान उन्होंने बाद में बदला भी नहीं। उन्हें पता ही नहीं चला कि वे कब गलत बोल गई और कब उनकी जुबान फिसल गई। सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व सीट से तीन बार विधायक रह चुकी है। उन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है।
दरअसल सिद्धि कुमारी ने हाल ही में कैंपेनिंग शुरू की है। उन्होंने आज धार्मिक स्थलों पर जाना शुरू किया। इस दौरान उनके समर्थक भी उनके साथ थे। कैंपेनिंग के दौरान आज जब वह अपने क्षेत्र में गई इस दौरान उन्होंने कहा की विजयदशमी बड़ा पर्व है , यह बुराई की अच्छाई पर जीत होने के कारण मनाया जाता है। उनका यह कहना था इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनको इस बारे में बताने की भी कोशिश की, लेकिन वह लगातार अपना भाषण देती रही।
सिद्धि कुमारी को बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से टिकट देने पर उनका विरोध भी हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के ही कुछ नेताओं का कहना है कि वे लोग भी काफी समय से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने उनकी और कोई ध्यान नहीं दिया । पार्टी ने चौथी बार सिद्धि कुमारी को टिकट दे दिया है। इसीलिए कार्यकर्ताओं ने और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने केंद्रीय संगठन से इस टिकट को बदलने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन और इस्तीफा देने के बारे में भी कहा है।