क्यों बूढ़ी नहीं हो रहीं रवीना टंडन? बताया एक बड़ा सीक्रेट, कौन सी देशी चीज खाती हैं और क्या नहीं करती हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 13 अप्रैल को जयपुर में थीं। वे होटल मेरियट में फिक्की फ्लो के इनॉगरल सेशन में टॉक शो में शामिल होने आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 14, 2023 3:42 AM IST / Updated: Apr 14 2023, 09:49 AM IST
15

जयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 13 अप्रैल को जयपुर में थीं। वे होटल मेरियट में फिक्की फ्लो के इनॉगरल सेशन में टॉक शो में शामिल होने आई थीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को अपनी फिटनेस और खुशी का सीक्रेट बताया। फिक्की फ्लो लेडीज ऑर्गेनाइजेशन जयपुर चैप्टर की नई चेयरपर्सन नेहा ढढ्डा ने 'स्टाइल-सबस्टेंस एण्ड सक्सेस' विषय पर उनसे दिलचस्प सवाल पूछे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे जिम जाने से बचती हैं, क्योंकि इससे बूढ़ी हो जाएंगी।

25

रवीना टंडन ने टॉक शो में अपनी पर्सनल लाइफ, मूवी और अपने बच्चों से जुड़े कई एक्सपीरियंस शेयर किए। अपनी ब्यूटी को लेकर रवीना ने कहा कि वे हेल्दी फूड ही खाना पसंद करती हैं। देसी घी लेती हैं।

35

रवीना टंडन ने टॉक में अपनी फिटनेस का सीक्रेट खोला। उन्होंने कहा कि वे जिम नहीं जातीं। इससे जल्द बूढ़ी हो जाएंगी। वे योगा और स्वीमिंग करके खुद को फिट रखती हैं।

45

रवीना टंडन ने टॉक शो में महिलाओं से कहा कि हर महिला का दिनभर में कम से कम अपने लिए 40 मिनट का समय निकालना चाहिए। उस समय वो अपनी पसंद का जो चाहें करें।

यह भी पढ़ें-Viral Video: 53 साल पुरानी तस्वीर में खुद को पहचानते ही गुरुजी के पैर छूकर भावुक हुए हरियाणा के CM

55

रवीना टंडन ने टॉक शो में कहा कि वे अपने बच्चों को डिसिप्लिन में रखती हैं। जब लगता है कि कुछ ज्यादा हो रहा है, तो धो भी डालती हैं। रवीना महिलाओं और बच्चों के लिए NGO भी चलाती हैं।

यह भी पढ़ें-Watch Video: अचानक कुर्ता उतारकर खुद को कोड़े मारने लगे छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री, CM भी हैरान हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos