राजस्थान के सीकर जिले से सामने आई एक सड़क दुर्घटना ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। यहां सड़क हादसे के बाद कार पूरी तरह से स्वाहा हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की जान गई है।
राजस्थान के सीकर जिले से रौंगटे खड़े कर देनी वाली खबर सामने आई। जरा सी लापरवाही के चलते दस लाख रूपए कीमत की एक लग्जरी कार इस हादसे में पूरी तरह से खाक हो गई। हादसे में कार के मालिक और दो लोगों की मौत भी हो गई। बताया जा रहा है कि कार में आग लगने से पहले डोर लॉक हो गए और कार के अंदर आग तेजी से फैलती चली गई। घटना सीकर जिले से करीब तीस किलोमीटर दूर नेछवा थाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि काछवां गांव के नजदीक देर रात एक कार पेड़ से टकराने के बाद लॉक हो गई और कार में आग लग गई। कार की स्पीड काफी तेज बताई जा रही थी। कार के नंबर के आधार पर उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों किसी शादी समारोह से लौट रहे थे।