इस राज्य के कपल्स के लिए गुड न्यूज: हनीमून के लिए मिला बड़ा तोहफा

राजस्थान की राजधानी जयपुर से अब कुल्लू के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू हो गई है। नवविवाहित जोड़ों और परिवारों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है, सोमवार और बुधवार को उड़ानें उपलब्ध हैं।

जयपुर. जल्द ही शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। विवाह के बाद नवविवाहित जोड़े हनीमून के लिए घूमने जाते हैं। भले ही अब विदेशों में हनीमून बनाने का ट्रेंड आ चुका है, लेकिन आज भी भारत के लोग कुल्लू मनाली जाते हैं। ऐसे में अब राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यदि प्रदेश में नवविवाहित जोड़े या फिर कोई परिवार घूमने के लिए जाना चाहता है तो अब राजधानी जयपुर से कुल्लू के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू हो चुकी है। आप कुल्लू -मनाली और शिमला आराम से जा सकते हैं।

जानिए कब और कहां से मिलेगी आपको फ्लाइट

Latest Videos

कुल्लू के लिए शुरू हुई पहली फ्लाइट में राजधानी जयपुर से 50 लोग यात्रा करने गए। इस फ्लाइट की शुरुआत जयपुर एयरपोर्ट पर अलायंस एयर के द्वारा की गई है। यह 72 सीट का विमान है। इस फ्लाइट का नाम 9 आई 805 है। यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 8:20 पर रवाना होती है। जो 10:15 पर कुल्लू पहुंचती है।

सप्तहा में सिर्फ इन दो दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट

वापसी में यही फ्लाइट वहां से 10:35 पर रवाना होती है जो दोपहर 12:40 पर राजधानी जयपुर पहुंच जाती है। हालांकि वर्तमान में यह सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और बुधवार को ही संचालित होती है। लेकिन यदि यात्रियों की संख्या लगातार ज्यादा रहेगी तो इसे नियमित भी किया जा सकेगा।

अभी राजस्थान से कुल्लू के लिए बस और ट्रेन सुविधा 

आपको बता दें कि वर्तमान में यदि राजस्थान से कुल्लू जाना हो तो ट्रेन या बसों के जरिए ही जाना पड़ता है। जिसमें काफी खर्च आता है लेकिन अब फ्लाइट शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। इस फ्लाइट के लिए आपको केवल 2500 रुपए का टिकट लेना होगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts