जयपुर. जल्द ही शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। विवाह के बाद नवविवाहित जोड़े हनीमून के लिए घूमने जाते हैं। भले ही अब विदेशों में हनीमून बनाने का ट्रेंड आ चुका है, लेकिन आज भी भारत के लोग कुल्लू मनाली जाते हैं। ऐसे में अब राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यदि प्रदेश में नवविवाहित जोड़े या फिर कोई परिवार घूमने के लिए जाना चाहता है तो अब राजधानी जयपुर से कुल्लू के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू हो चुकी है। आप कुल्लू -मनाली और शिमला आराम से जा सकते हैं।
जानिए कब और कहां से मिलेगी आपको फ्लाइट
कुल्लू के लिए शुरू हुई पहली फ्लाइट में राजधानी जयपुर से 50 लोग यात्रा करने गए। इस फ्लाइट की शुरुआत जयपुर एयरपोर्ट पर अलायंस एयर के द्वारा की गई है। यह 72 सीट का विमान है। इस फ्लाइट का नाम 9 आई 805 है। यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 8:20 पर रवाना होती है। जो 10:15 पर कुल्लू पहुंचती है।
सप्तहा में सिर्फ इन दो दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट
वापसी में यही फ्लाइट वहां से 10:35 पर रवाना होती है जो दोपहर 12:40 पर राजधानी जयपुर पहुंच जाती है। हालांकि वर्तमान में यह सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और बुधवार को ही संचालित होती है। लेकिन यदि यात्रियों की संख्या लगातार ज्यादा रहेगी तो इसे नियमित भी किया जा सकेगा।
अभी राजस्थान से कुल्लू के लिए बस और ट्रेन सुविधा
आपको बता दें कि वर्तमान में यदि राजस्थान से कुल्लू जाना हो तो ट्रेन या बसों के जरिए ही जाना पड़ता है। जिसमें काफी खर्च आता है लेकिन अब फ्लाइट शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। इस फ्लाइट के लिए आपको केवल 2500 रुपए का टिकट लेना होगा।