बाढ़ के बीच पैदा हुआ बच्चा: गर्भवती अस्पताल भी नहीं पहुंच सकी, हर तरफ पानी-पानी

भरतपुर में बाढ़ के कारण कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है। नहरौली गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान बाढ़ के पानी से जूझना पड़ा, जिसके बाद गांव की महिलाओं ने ट्राली में ही उसका प्रसव कराया।

भरतपुर. राजस्थान के करौली और भरतपुर जिले में बाढ़ के हालात है । सवाई माधोपुर, दौसा और जयपुर में भी भयंकर बारिश जारी है। पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है । भरतपुर और करौली जिले के कलेक्टर , एसपी दौरे पर निकले हुए हैं। भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं । लेकिन इस बीच में नवजात बच्ची के संघर्ष की कहानी भी सामने आई है ।

गांव से शहर का संपर्क टूटा, सभी नाले उफान पर

Latest Videos

दरअसल भरतपुर जिले के बयाना इलाके में बारिश के कारण 15 साल से सूखी हुई गंभीरी नदी उफान पर चल रही है । इस नदी के उफान पर आने के कारण कई गांव का संपर्क शहर से टूट गया है । नदी के उस पार नहरौली गांव में रहने वाले बबलू गुर्जर की पत्नी सुमन गुर्जर ने आज बेटे को जन्म दिया है । उसे अस्पताल पहुंचाना था , पति ने ट्रैक्टर ट्राली में पूरा बंदोबस्त कर भी लिया था। लेकिन ट्रॉली बाढ़ के कारण ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी। इधर पत्नी लगतार लेबर पेन से गुजर रही थी। उसके बाद गांव की ही कुछ महिलाओं ने ट्राली में ही सुमन का प्रसव कराया ।

कलेक्टर ने मौके पर भेजी एसडीआरएफ की टीम

इसकी सूचना जब जिला कलेक्टर को मिली तो उन्होंने कहा कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम भेज रहे हैं । वह महिला और बच्चे को अस्पताल पहुंचा देंगे । जरूरत पड़ी तो उन्हें एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर , करौली , जयपुर और आसपास के जिलों में तालाब नदियों में डूबने के कारण 25 लोगों की मौत हो चुकी है । जयपुर में कुछ देर पहले दो अन्य लोगों ने तीर्थ स्थल गलता धाम में डूबने के कारण भी तोड़ दिया है ।

राजस्थान के इन 7 जिलो में बारिश ने बरपाया कहर

तेज बारिश के कारण जयपुर , धौलपुर, भरतपुर , करौली , समेत 7 जिलों में आज सरकार ने स्कूल कॉलेज की छुट्टी कर दी है। धौलपुर और करौली जिले में तो कलेक्टर के अगले आदेश तक स्कूलों में छुट्टियां जारी रहने वाली है । जयपुर में भी आज शाम को फिर से बारिश का रिव्यू होगा । बारिश ज्यादा रही तो फिर से कलेक्टर कल की छुट्टी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-भरतपुर में बाढ़ की त्रासदी: पिकनिक मनाने गए 7 दोस्त बह गए, मरने वाले 3 सगे भाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts