उफनती नदी में 3 घंटे संघर्ष करती रही गर्भवती, महिला की मौत आपको दहला देगी

राजस्थान के बारां जिले में भारी बारिश के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। उफनती नदी पार करते समय महिला का वाहन फंस गया और 3 घंटे तक फंसे रहने के बाद उसकी मौत हो गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

बारां. राजस्थान में इन दिनों भीषण बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। हाड़ौती क्षेत्र में तो हालात यह है कि यहां सभी नदियां और नाले उफान पर है। ऐसे में अब राजस्थान के लिए यह बारिश जानलेवा हो चुकी है। ऐसा ही मामला बारां जिले से सामने आया है। जहां एक नदी का उफान के कारण एक महिला 3 घंटे तक वाहन में फंस गई, आखिर में तड़प-तड़पकर उसकी  मौत हो गई।

बारिश इतनी कि लोग अस्पताल तक नहीं जा पा रहे

Latest Videos

दरअसल यहां के सिलोरा गांव की रहने वाली कलावती सहरिया जो कि अनिल सहरिया की पत्नी थी। उसकी प्रेगनेंसी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे केलवाड़ा अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भैंसापुर नदी का उफान तेज था। इसलिए सभी लोग नदी के एक तरफ ही अटके रहे। इसी दौरान करीब 3 घंटे तक कलावती परेशान होती रही और वही तड़पती रही।

ट्रैक्टर चालक ने हौसला दिखाकर मदद की...

हालांकि इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने हिम्मत दिखाई और रास्ता पर करवाया। लेकिन परिवार महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा तो वहां डॉक्टर ने उसे इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया लेकिन हालात ज्यादा खराब होने पर उसे जिला मुख्यालय के अस्पताल रैफर किया गया लेकिन कुछ देर बाद ही महिला मौत हो गई।

बारिश के कहर में अंतिम संस्कार करना भी चैलेंज

कलावती के ससुर पप्पू का कहना है कि कलावती के पहले से एक बेटा है। वह करीब 8 महीने की गर्भवती थी। बारिश के चलते अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतें आई और ज्यादा तबीयत खराब होने से तिलावत की मौत हो गई। ससुर ने बताया कि बारिश के चलते उफान आने के कारण परिवार करीब 30 किलोमीटर का चक्कर काटकर महिला के शव को अस्पताल से घर लेकर आया और फिर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

 

यह भी पढ़ें-भरतपुर में बाढ़ की त्रासदी: पिकनिक मनाने गए 7 दोस्त बह गए, मरने वाले 3 सगे भाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi