राजस्थान में कोहरे ने कोहराम मचा दिया है। कोहरे के कारण प्रदेश में पिछले 48 घंटों में 5 बड़े सड़क हादसे हो गए हैं। जिसमें करीब 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
बाड़मेर. कोहरे के चलते राजस्थान दो दिन में पांच सड़क हादसे हुए हैं। इन सड़क हादसों में करीब पचास से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें सोमवार सुबह भी दो बड़े हादसे हुए हैं। एक हादसे में तीन दोस्त टुकड़ों में बंट गए और एक अन्य हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसे बीकानेर और बाड़मेर में हो हादसा हुआ है। जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई है। एक अन्य घायल है।
गुजरात से आए दोस्तों की मौत
दरअसल आज सवेरे करीब आठ बजे आसपास बाड़मेर जिले के धोरी मन्ना बोर टोल प्लाजा के नजदीक नेशनल हाइवे पर एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हुई। कार में चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में गुजरात के गांधी नगर और अहमदाबाद निवासी चार दोस्त सवार थे जो राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित तनोट माता के दर्शन कर लौट रहे थे।
हड्डियों के हो गए टुकड़े
कोहरा होने के कारण सवेरे करीब आठ बजे तेजी से भिडंत हुई। कार में सवार चार में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। आगे बैठे दो दोस्तों के हाथ और सिर की हड्डियां टुकड़े टुकड़े हो गई। धोरी मन्ना पुलिस ने उनकी पहचान जितिन भाई, विष्णु भाई, जिगनेश भाई और विष्णु कुमार के रूप में की है। दो विष्णु में से एक गांधी नगर और दूसरे अहमादाबाद के रहने वाले हैं। अहमदाबाद निवासी विष्णु गंभीर घायल हैं। उन्हें गुजरात के डीसा क्षेत्र में स्थित अस्पताल में उनके परिजन ले गए हैं।
कोहरे के कारण टकराए ट्रक
घायल की पहचान विष्णुभाई निवासी अहमदाबाद के रूप में हुई है। वहीं मृतकों की पहचान जितिन भाई, विष्णु भाई और जिगनेश कुमार के रूप में हुई है। चारों दोस्त हैं और उनकी उम्र 45 साल से लेकर 50 साल के बीच है। चौथे घायल को गुजरात के डीसा के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर बीकानेर में भी हाइवे पर कोहरे के चलते दो ट्रक आपस में टकराए। एक ट्रक का केबिन पिचक गया। उसमें चालक और खलासी फंसे। उन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।