राजस्थान में आखिर क्या बड़ा हो रहा? मोदी-शाह समेत देश भर के DGP को बुलाया, अजीत डोभाल भी

Published : Dec 25, 2023, 01:18 PM ISTUpdated : Dec 25, 2023, 01:19 PM IST
pm modi amit shah special meeting with nsa ajit doval

सार

राजधानी जयपुर में नए साल के पहले हफ्ते में एक विशेष मीटिंग होने जा रही है। जिसमें . पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अजीत डोभाल हिस्सा लेंगे। इसके अलावा देशभर के डीजीपी को बुलाया गया है। मीटिंग हॉल के बाहर 4 हजार पुलिस जवान तैनात होंगे।

जयपुर. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान आ रहे हैं नया साल शुरू होते ही। साल के पहले सप्ताह में ही बड़ा आयोजन किया जा रहा है कि जयपुर में। दोनो लीडर्स के आने से पहले ही देश भर के तमाम राज्यों के डीजीपी और पुलिस अधिकारियों को भी बुलावा भेजा गया है और वे भी आ रहे हैं। दरअसल जयपुर में पांच से सात जनवरी यानी तीन दिन की एक विशेष बैठक हो रही है सुरक्षा के मुद्दे को लेकर। इस तीन दिन की बैठक को डीजी - आईजी कॉन्फ्रेंस नाम दिया गया है। इसे देखते हुए जयपुर की सुरक्षा हाई अलर्ट पर कर दी गई है।

मीटिंग हॉल के बाहर 4 हजार पुलिस जवान तैनात

दरअसल जयपुर के झालाना क्षेत्र में स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में यह कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इसमें देश भर के तमाम राज्यों के डीजीपी, आईजी और अन्य सीनियर पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है। इसमें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार... अजीत डोभाल समेत अस्सी से ज्यादा अधिकारी शमिल हो रहे हैं। राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा और उनकी टीम सभी का वेलकम करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र में करीब चार हजार से भी ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

इस वजह से होने जा रही है बड़ी बैठक

उल्लेखनीय है कि अगले महीने ही अयोध्या में बड़ा आयोजन हो रहा है श्री राम के मंदिर उद्घाटन को लेकर। इससे पहले यह कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण है। देश भर में सुरक्षा संबधी तमाम मुद्दों पर यहां चर्चा की जानी है। देश भर से आने वाले पुलिस अधिकारियों को ठहराने के लिए विधानसभा के सामने हाल ही में बनाए गए फ्लेट्स में बंदोबस्त किया गया है। उसके बाद वहां से उनको कॉन्फ्रेंस हॉल तक लाने के लिए भी जयपुर पुलिस ने इंतजाम किए हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी