सुखदेव सिंह गोगामेडी के बाद अब यह कारोबारी निशाने पर, 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने की ये डिमांड'

सुखदेव सिंह गोगामेडी मर्डर के बाद फिर गैंगस्टर कम आतंकवादी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से राजस्थान को जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन कह है कि अगर एक करोड़ रुपए नहीं दिए वह गोगामेड़ी जैसा हाल करेंगे।

जयपुर. गैंगस्टर कम आतंकवादी लॉरेंस बिश्नोई का खौफ राजस्थान में बरकरार है । हाल ही में सुखदेव सिंह गोगामेडी मर्डर केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम खुलकर सामने आया है और सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में भी मुकदमा जयपुर के श्याम नगर थाने में दर्ज कराया है । हालांकि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है , लेकिन माना जाता है वह जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करता है। लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए जयपुर की पुलिस ने प्रक्रिया अपनाना शुरू कर दिया है । लेकिन इस बीच में एक बार फिर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम राजस्थान में गूंज रहा है। इस बार जयपुर का एक नामी ज्वेलर बिश्नोई के निशाने पर है।

फोन कर कहा-मैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई...

Latest Videos

दरअसल, जयपुर के सीकर रोड पर रहने वाले ज्वेलर्स ने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि सीकर रोड पर उसका बड़ा ज्वेलरी शोरूम है। शोरूम का एक ऑफिशियल मोबाइल नंबर भी है । जिससे सारे काम किए जाते हैं। 19 दिसंबर को इसी ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर इंटरनेट कॉल के जरिए एक कॉल आया। बार-बार कॉल आने पर कर्मचारियों ने उसे उठाया । कॉल करने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया और अपना नाम अरविंद बताया।

'एक करोड रुपए नहीं दिए तो गोगामेड़ी जैसा हाल होगा'

फोनकर धमकी ते हुए उसने कहा कि वह भरतपुर सेंट्रल जेल से बोल रहा है और ज्वैलर को एक करोड रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा गया है । इस बारे में जब शोरूम के कर्मचारियों ने शोरूम के मालिक को सूचना दी तो वह पुलिस के पास दौड़े।‌ कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि अरविंद ने कहा है कि अगर एक करोड रुपए नहीं दिए तो गोगामेड़ी जैसा हाल कर देंगे। पूरे परिवार को भी जान से मार देंगे। हालत यह हो गए हैं कि ज्वेलर ने 4 दिन से घर से निकलना ही बंद कर दिया है।

खौफ में इंटरनेट कनेक्शन कराए गए बंद

इस पूरे घटनाक्रम में कल शाम को विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।‌ इंटरनेट कॉल से बचने के लिए फिलहाल इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं।‌ विद्याधर नगर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।‌ भरतपुर सेंट्रल जेल से भी इस बारे में जानकारी मांगी जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने