राजस्थान के बूंदी जिले में 3 दिवसीय बूंदी महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इस महोत्सव में विदेशी मेहमानों का जोश देखने को मिला। उन्होंने जमकर ठुमके लगाए और डांस किया।
राजस्थान के बूंदी जिले में तीन दिवसीय बूंदी महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। बूंदी जिले की स्थापना पर मनाया जाने वाला यह महोत्सव बेहद खास है। सरकार ने इस बार पिछली बार की तुलना में इसका बजट और आकर दोनों बढ़ा दिया है। यही कारण है कि इस बार बड़ी संख्या में विदेशी भी शामिल हुए हैं और राजस्थान की संस्कृति में रंगते हुए नजर आए हैं।
महोत्सव की शुरुआत में कलेक्टर, एसपी, बूंदी जिले का पूर्व राज परिवार और अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने गणपति पूजन किया और उसके बाद यह महोत्सव शुरू किया गया। इस उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी भी राजस्थान पहुंच रहे हैं।