70 साल के पूर्व मंत्री का दही हांडी कारनामा, देखते रह गए लोग

Published : Aug 27, 2024, 06:31 PM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 06:34 PM IST
Bhavani Joshi was a minister in Bharatiya Janata Party

सार

राजस्थान में 70 वर्षीय पूर्व मंत्री भवानी जोशी ने 30 फीट ऊंची दही हांडी फोड़कर सबको चौंका दिया। उन्होंने युवाओं को पीछे छोड़ते हुए पहले ही प्रयास में दही हांडी फोड़ दी और अपनी फिटनेस का श्रेय नियमित व्यायाम और अच्छे खानपान को दिया।

बांसवाड़ा. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी में मंत्री रहे भवानी जोशी चर्चा में है । पूर्व चिकित्सा मंत्री जोशी ने 70 साल की उम्र में 25 साल की युवा जैसा प्रदर्शन किया है । दहीहंडी फोड़ने के लिए करीब 30 फीट ऊंचाई पर चढ़े और उसके बाद पहले ही प्रयास में भक्तों को दहीहंडी का प्रसाद दे दिया।‌ पहले ही प्रयास में उन्होंने दहीहंडी फोड़ दी । घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है ।

बांसवाड़ा में पूर्व मंत्री ने पिरामिड पर चढ़कर सब कर दिया चकनाचूर

बांसवाड़ा जिले के कुशल बाग इलाके में हर साल दहीहंडी फोड़ने का कार्यक्रम होता है। इस बार भी यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमें हजारों लोग उपस्थित थे । वहां पूर्व मंत्री भवानी जोशी भी आए थे। हर साल की तरह वही कान्हा बने थे और उन्होंने ही दहीहंडी फोड़ने के लिए तैयारी कर ली थी । 30 फीट ऊंचे पिरामिड पर चढ़ने के बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में दही हांडी को चकनाचूर कर दिया ।

70 साल के पूर्व मिनिस्टर ने दिखाया 25 साल की युवा जैसा दम

भवानी जोशी ने कहा कि नियमित व्यायाम और अच्छा खान-पान उनकी सेहत का राज है। दहीहंडी फोड़ने के बाद दो छलांग में वह सीधे नीचे आ गए और उसके बाद युवाओं ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। जोशी ने कहा कि शुद्ध खानपान जीवन में सबसे जरूरी है।‌ लेकिन आजकल युवा फास्ट फूड और अन्य गंदे खाद्य पदार्थ की तरफ जा रहे हैं और सेहत खराब कर रहे हैं।‌ यही कारण है 20 से 25 साल की उम्र में ही लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं।‌ दहीहंडी से भी ज्यादा चर्चा जोशी के हेल्थ की थी । उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कई शहरों में दहीहंडी फोड़ने का कार्यक्रम आज रखा गया है।‌ जबकि कुछ शहरों में यह कार्यक्रम कल रात को हो चुका है।

यह भी पढ़ें-'सोने के अंडे देने वाला आदमी', प्राइवेट पार्ट से निकाल दिए 60 लाख के 3 अंडे

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज