
नागौर। चंद्रयान 3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के बाद से देश जश्न और उत्साह में डूबा है। वहीं राजस्थान के नागौर जिले स्थित कुचामन सिटी कस्बे में रहने वाले एक शख्स ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद कर अपना सपना पूरा कर लिया है। हालांकि चांद पर कैसे बसेंगे और वहां कैसे जाएंगे इस बारे में फिलहाल उन्होंने कुछ नहीं कहा है।
एक एकड़ जमीन खरीदी
चांद पर पहले भी कई लोग जमीन खरीद चुके हैं। फिलहाल राजस्थान के जगदीश से पहले हाल ही में जोधपुर जिले की एक नर्सिंग ऑफिसर ने चांद पर 1 एकड़ जमीन ली थी । अब नागौर के कुचामन सिटी इलाके में रहने वाले पूर्व पार्षद जगदीश प्रसाद कुमावत ने चांद पर जमीन खरीदी है।
पढ़ें. चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने से पहले महिला ने खरीदा वहां प्लॉट, आगे का प्लान भी बताया
लूनर लैंड साइट से खरीदी चांद पर जमीन
जगदीश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने जुलाई में ही यह निर्णय लिया था कि वह चांद पर जमीन लेंगे। इसके बाद जुलाई में ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। इंटरनेट के जरिए इस बारे में जानकारी जुटाई कि चांद पर जमीन कैसे खरीदी जा सकती है। उन्हें पता चला कि लूनर लैंड साइट के माध्यम से यहां जमीन खरीदी जा सकती है। उन्होंने इसी साइट के माध्यम से एक एकड़ जमीन खरीदी है और अब उन्हें इसके दस्तावेज भी मिल गए हैं।
जगदीश प्रदेश के तीसरे शख्स जिसने चांद पर खरीदी जमीन
जगदीश प्रसाद कुमावत राजस्थान के तीसरे शख्स हैं जो चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। इससे पहले जोधपुर की महिला और उनसे पहले अजमेर जिले में रहने वाले धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक एकड जमीन खरीद कर शादी की एनीवर्सरी पर गिफ्ट की थी। हालांकि जमीन कितने में खरीदी है इसका खुलासा भी किसी ने नहीं किया है।
पढ़ें. तो ठंडा नहीं है चांद? Chandrayaan-3 विक्रम लैंडर की पहली फाइंडिंग कर देगी हैरान
चांद पर जमीन खरीदना गैरकानूनी
सबसे बड़ी बात अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के अनुसार चांद पर जमीन खरीदना गैरकानूनी है। उसके बावजूद देश-दुनिया के लोग चांद पर जमीन खरीद कर अपने स्टेटस ऊंचा करने में लगे हैं। चंद्रयान 3 की सफलता के बाद तो इसका क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।