एक साथ जलीं 4 भाइयों की चिताएं, रो पड़ा पूरा गांव...पाली से जयपुर तक छाया मातम

Published : Jun 17, 2025, 12:57 PM IST
four brothers cremated together in pali

सार

telangana godavari river accident : तेलंगाना में गोदावरी नदी में डूबने से चार युवाओं की मौत हो गई, जिनमें तीन सगे भाई थे। राजस्थान के उनके गांव में एक साथ अंतिम संस्कार हुआ, जिससे पूरा गांव शोक में डूब गया।

telangana godavari river accident : तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में स्नान के दौरान डूबे चार होनहार युवाओं की मौत ने राजस्थान के पाली जिले के ढाबर गांव को गहरे शोक में डाल दिया है। मंगलवार को इन चारों युवकों का गांव में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। चिताएं जलते ही हर आंख नम हो गई और पूरे गांव में मातम का सन्नाटा पसर गया। मृतकों में तीन सगे भाई—राकेश, भरत और मदन—जबकि चौथा उनका मौसेरा भाई विनोद शामिल था। ये सभी युवा डॉक्टर बनने का सपना संजोए हुए थे और नीट की तैयारी कर रहे थे। राकेश ने इसी वर्ष NEET UG की परीक्षा पास भी कर ली थी, जबकि विनोद खास तौर पर कोचिंग के लिए अपने भाइयों के पास आया था।

तेलंगाना के प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर गए थे चारों भाई

परिवार के अनुसार, सभी 18 लोग दर्शन के लिए तेलंगाना स्थित प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर गए थे। दर्शन से पहले वे गोदावरी नदी में स्नान करने पहुंचे, जहां यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि नहाते समय चारों युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। परिजन और आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

नागौर के ऋतिक का हैदराबाद में हुआ था अंतिम संस्कार

गोताखोरों की मदद से चारों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में नागौर जिले के ताऊसर गांव निवासी ऋतिक की भी मौत हुई, जिनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया। ऋतिक का परिवार वर्तमान में वहीं रहता है।

एक झटके में चार होनहार युवाओं की मौत

चार होनहार युवाओं की एक साथ गई जान ने न केवल चार परिवारों को तोड़ा है, बल्कि पूरे ढाबर गांव को गमगीन कर दिया है। गांव के लोगों ने प्रशासन से तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और स्नान स्थलों पर गोताखोरों की तैनाती की मांग की है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद