ऐसी मौत ईश्वर किसी को ना दे: राजस्थान में 2 वाहन के बीच पिस गया डॉक्टर का परिवार, 4 की मौत

Published : Aug 29, 2023, 11:03 AM IST
painful accident in Bharatpur

सार

रक्षांबंधन से एक दिन पहले राजस्थान के भरतपुर से दर्दनाक खबर है। एक भीषण एक्सीडेंट में हरियाणा के एक डॉक्टर के परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वालों के रोंगटे  खड़े हो गए। शव दो गाड़ियों के बीच बुरी तरह पिस चुके थे।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां बीती देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जिनमें पति.पत्नी भी शामिल है। दरअसल यहां हादसा तो कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में हुआ लेकिन एक स्कूटी उनकी चपेट में आ गई। स्कूटी पर पति पत्नी सहित तीन लोग सवार थे। उन तीनों की मौत हो गईए साथ ही कंटेनर ड्राइवर भी मर गया।

हरियाणा का रहने वाला था डॉक्टर का परिवार

हादसा भरतपुर के कैथवाड़ा इलाके में हुआ। यहां कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में अचानक स्कूटी आ गई। ऐसे में स्कूटी पर सवार हरियाणा क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर तारीक उनकी पत्नी नाजरीन और साली आफरीन की मौत हो गई। जबकि कंटेनर का ड्राइवर भी कंटेनर के पेड़ से टकराने के बाद मर गया।

मौत के बाद लाश को घसीटते हुए ले गया कंटेनर

यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि स्कूटी टक्कर लगने के बाद पूरी तरह से टुकड़े.टुकड़े हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर स्कूटी से आगे चल रहा था। इसी दौरान सामने से एक कंटेनर आ रहा था। स्कूटी अचानक असंतुलित होकर कंटेनर और ट्रॉली के बीच में फस गई जिसके बाद कंटेनर तीनों को घसीटते हुए आगे तक ले गया।

दिल दहला देने वाला था एक्सीडेंट का सीन

जानकारी के मुताबिक स्कूटी पर सवार पति.पत्नी और उनकी साली किसी अस्पताल से लौट रहे थे जबकि कंटेनर ड्राइवर कहीं सामान खाली करके वापस आ रहा था। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि पेड़ से टकराने के चलते कंटेनर को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जबकि स्कूटी के तो पूरी तरह से पुर्जे ही अलग हो गए। फिलहाल आज चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी