ऐसी मौत ईश्वर किसी को ना दे: राजस्थान में 2 वाहन के बीच पिस गया डॉक्टर का परिवार, 4 की मौत

रक्षांबंधन से एक दिन पहले राजस्थान के भरतपुर से दर्दनाक खबर है। एक भीषण एक्सीडेंट में हरियाणा के एक डॉक्टर के परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वालों के रोंगटे  खड़े हो गए। शव दो गाड़ियों के बीच बुरी तरह पिस चुके थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 29, 2023 5:33 AM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां बीती देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जिनमें पति.पत्नी भी शामिल है। दरअसल यहां हादसा तो कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में हुआ लेकिन एक स्कूटी उनकी चपेट में आ गई। स्कूटी पर पति पत्नी सहित तीन लोग सवार थे। उन तीनों की मौत हो गईए साथ ही कंटेनर ड्राइवर भी मर गया।

हरियाणा का रहने वाला था डॉक्टर का परिवार

Latest Videos

हादसा भरतपुर के कैथवाड़ा इलाके में हुआ। यहां कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में अचानक स्कूटी आ गई। ऐसे में स्कूटी पर सवार हरियाणा क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर तारीक उनकी पत्नी नाजरीन और साली आफरीन की मौत हो गई। जबकि कंटेनर का ड्राइवर भी कंटेनर के पेड़ से टकराने के बाद मर गया।

मौत के बाद लाश को घसीटते हुए ले गया कंटेनर

यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि स्कूटी टक्कर लगने के बाद पूरी तरह से टुकड़े.टुकड़े हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर स्कूटी से आगे चल रहा था। इसी दौरान सामने से एक कंटेनर आ रहा था। स्कूटी अचानक असंतुलित होकर कंटेनर और ट्रॉली के बीच में फस गई जिसके बाद कंटेनर तीनों को घसीटते हुए आगे तक ले गया।

दिल दहला देने वाला था एक्सीडेंट का सीन

जानकारी के मुताबिक स्कूटी पर सवार पति.पत्नी और उनकी साली किसी अस्पताल से लौट रहे थे जबकि कंटेनर ड्राइवर कहीं सामान खाली करके वापस आ रहा था। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि पेड़ से टकराने के चलते कंटेनर को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जबकि स्कूटी के तो पूरी तरह से पुर्जे ही अलग हो गए। फिलहाल आज चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?