फ्री राशन को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जानिए अब कटेगा किसका नंबर

राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में बदलाव करते हुए फोर व्हीलर मालिकों और इनकम टैक्स पेयर्स को मुफ्त राशन से बाहर करने का फैसला लिया है। सरकार का मानना है कि यह कदम वास्तविक लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने में मदद करेगा।

जयपुर. राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत अब फोर व्हीलर गाड़ी के मालिक और इनकम टैक्स पेयर को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लेटर लिखा है। इसी के चलते सरकार अब सभी राशन उपभोक्ताओं की जानकारी भी अपडेट करेगा।

फोर व्हीलर मालिकों की मांगी जानकारी

Latest Videos

सरकार द्वारा ट्रैक्टर और कमर्शियल कैटेगरी के वाहनों को छोड़कर प्रदेश के सभी फोर व्हीलर गाड़ियों के मलिक के आधार कार्ड सहित पूरी जानकारी मांगी है। इसी के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी टैक्स पेयर लोगों की सूची मांगी गई है। ये जानकारी अपडेट होने के बाद चार पहिया वाहनों के मालिक और टैक्स जमा करनेवाले लोगों का नाम फ्री राशन की सूची से हटा दिया जाएगा।

एसी में रहनेवालों को भी नहीं मिलेगा राशन

वहीं जिन लोगों के घरों में एसी लगा हुआ है। घर में महंगी कार है। वे टैक्स भी भर रहे हैं। इसके बावजूद भी फ्री राशन ले रहे हैं। ऐसे लोगों को अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से हटाने की तैयारी सरकार ने कर ली है। फोर व्हीलर गाड़ियों के मालिक और इनकम टैक्स पेयर अब मुफ्त राशन की सूची से बाहर हो जाएंगे।

26 हजार दुकानों से बंटता है राशन

आपको बता दे कि पूरे राजस्थान में सरकारी राशन की करीब 26 हजार दुकान हैं। जहां पर पात्र लोगों को गेहूं, चावल और दाल सहित अन्य सामान मिलता है। चूंकि फ्री राशन लेने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण कई जगह स्टॉक जल्द खत्म हो जाता है। ऐसे में वास्तव में पात्र लोगों को राशन नहीं मिल पाता है। इस कारण सरकार अपात्र लोगों को हटाने के लिए ये कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : मर्दों के कपड़े पहनकर निकली 100 महिलाएं और हो गया चमत्कार!

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल