पहली बार BSF भर्ती में फर्जीवाड़ा: डमी कैंडिडेट ने पास कर लिए सब EXAM, एक गलती कर बैठा

Published : Feb 13, 2025, 07:38 PM IST
Fraud in BSF recruitment exam in Rajasthan

सार

BSF भर्ती में 3 लाख रुपये लेकर डमी कैंडिडेट बैठाया गया! फिजिकल और एग्जाम दोनों पास कर लिए, लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पकड़ा गया। राजस्थान में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है।

जयपुर. राजस्थान में ही नहीं बल्कि देशभर में आए दिन हम सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के कई मामले सुनते हैं। कहीं पेपरलीक होता है तो कहीं पर डिवाइस के जरिए नकल करवाई जाती है। रेलवे जैसे बड़े डिपार्टमेंट की परीक्षाओं में भी हाल ही में नकल का मामला सामने आया था। लेकिन अब अर्द्धसैनिक बल की भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। 3 लाख रुपए देखकर युवक ने परीक्षा में डमी कैंडिडेट को बैठाकर नौकरी तो हासिल कर ली। लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में वह पकड़ा गया।

आरोपी आगरा के फतेहाबाद का रहने वाला

आरोपी का नाम विकास सिंह है जो मूल रूप से आगरा के फतेहाबाद का रहने वाला है। वह अर्द्धसैनिक बल की आरक्षक भर्ती में आया था। ऐसे में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के ऑफिसर्स ने उसके मौजूदा फोटो और परीक्षा का टाइम लगे फोटो का मिलान किया तो मिलान नहीं हुआ। इतना ही नहीं अंगूठे का वेरिफिकेशन भी नहीं हो पाया।

3 लाख रुपए देकर डमी कैंडिडेट से दिलवाया एग्जाम

जब विकास से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी जगह 3 लाखमें डमी कैंडिडेट एग्जाम दिया था। परीक्षा का आयोजन एसएससी द्वारा 2024 में करवाया गया था। आरोपी विकास का कहना है कि फिजिकल और एग्जाम के वक्त उसकी जगह मनजीत नाम का लड़का आया था।

BSF में पहली बार इस तरह का फर्जीवाड़ा

मनजीत को वह पहले से नहीं जानता था। वह तो मंजीत से एक शादी में मिला था। वहीं मनजीत ने बताया कि उसकी जगह परीक्षा और फिजिकल वह देगा बस विकास को तो केवल नौकरी करनी होगी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों के मुताबिक पहली बार इस तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया है।

यह भी पढ़ें-यहां 65 साल से लग रहा मोहब्बत का मेला: एक ऐसा राज़, खुद खिंचे चले आते हैं प्रेमी जोड़े

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल