
जयपुर, स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अनफिट और नियमों का उल्लंघन करने वाली बाल वाहिनियों (स्कूली वाहनों) के खिलाफ 7 दिन तक सघन अभियान चलाया। इस दौरान 4,000 से अधिक वाहनों की जांच की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
जांच में पाया गया कि कई वाहनों के ड्राइवर शराब के नशे में थे, कुछ के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, तो कुछ वाहनों के फिटनेस और परमिट भी एक्सपायर हो चुके थे। अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने कुल 1365 वाहनों पर यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते चालान काटे, जबकि 9 गंभीर अनियमितता वाले वाहनों को जब्त कर लिया गया।
जयपुर पुलिस की सख्ती के निर्देश: पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) योगेश दाधीच और डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी की टीम ने कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें-वेलेंटाइन वीक का ऐसा खौफ: लड़के ने खुद पर बरसाए चाकू, वजह वो एक कॉल?
मुख्य अनियमितताएँ:
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा और स्कूली बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नए ट्रैफिक DCP का कहना है यह जांच रेंडम डे पर की जाएगी। अगर कोई ड्राइवर नियम अनफॉलो करता मिला तो उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-'डिजिटल अरेस्ट' का सबसे शाकिंग केस: 85 साल के बुजुर्ग की जिंदगी बना दी नरक, 60 लाख भी गए
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।