फ्रांस के राष्ट्रपति आज आएंगे भारत, PM मोदी और इमैनुअल मैक्रों का जयपुर में रोड शो, देखें ताजा अपडेट

Published : Jan 25, 2024, 09:27 AM ISTUpdated : Jan 25, 2024, 10:02 AM IST
modi jaipur rajasthan

सार

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज भारत आनेवाले हैं। उनका स्वागत जयपुर में पीएम मोदी करेंगे। इसी के साथ आज पीएम मोदी का रोड शो भी होगा। आईये जानते हैं। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यक्रम की डिटेल।

जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति आज दोपहर करीब 2.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद वे आमेर फोर्ट जाएंगे। जहां स्टूडेंट्स से चर्चा करने के बाद वे जयपुर में जंतर मंतर सहित अन्य स्थलों का दौरा करेंगे।

फांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी जानिये कब कहां रहेंगे

दोपहर 2.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे।

दोपहर 3.15 बजे आमेर फोर्ट पहुंचेंगे।

शाम 5.30 बजे जंतर मंतर पहुंचेंगे

शाम 6 बजे जंतर मंतर से रोड शो शुरू होगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगा।

शाम 6.15 बजे हवामहल जयपुर पहुंचेंगे।

शाम 7.15 बजे रामबाग पैलेस जाएंगे।

रात 8.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

रोड शो के बाद जाएंगे दिल्ली, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल

विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का रोड शो जयपुर में होने जा रहा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी पर उनका रोड शो निकलेगा। जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति भी उनके साथ रहेंगे। इसके बाद शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। क्योंकि वे दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डेढ़ किलोमीटर का रहेगा रोड शो

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर का रहेगा। दोनों खुली जिप्सी में जयपुर की खूबसूरती को निहारेंगे। इसके अलावा वह जंतर-मंतर, सिटी पैलेस और आमेर किले पर भी जाएंगे। आमेर फोर्ट से वापस लौटते वक्त उनका जयगढ़ किले पर जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त जयपुर की अन्य कई जगह पर भी दोनों घूमने जा सकते हैं। इसे लेकर पिछले करीब दो सप्ताह से जयपुर में तैयारी की जा रही है।

हवामहल में पीएंगे चाय, त्रिपोलिया गेट से रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर के टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के जाएंगे। इस दौरान हवामहल पर चाय भी पीएंगे। वापस आने के बाद त्रिपोलिया गेट से रोड शो शुरू होगा। जो बड़ी चौपड़ जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचेगा। इसके बाद दोनों का रामबाग पैलेस होटल जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

5 हजार पुलिसककर्मी तैनात

इस वीआईपी दौरे के चलते राजधानी जयपुर में करीब 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही परकोटे में आने वाले ट्रैफिक के रूट में भी बदलाव किया गया है। वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से भी यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी