फ्रांस के राष्ट्रपति आज आएंगे भारत, PM मोदी और इमैनुअल मैक्रों का जयपुर में रोड शो, देखें ताजा अपडेट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज भारत आनेवाले हैं। उनका स्वागत जयपुर में पीएम मोदी करेंगे। इसी के साथ आज पीएम मोदी का रोड शो भी होगा। आईये जानते हैं। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यक्रम की डिटेल।

जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति आज दोपहर करीब 2.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद वे आमेर फोर्ट जाएंगे। जहां स्टूडेंट्स से चर्चा करने के बाद वे जयपुर में जंतर मंतर सहित अन्य स्थलों का दौरा करेंगे।

फांस के राष्ट्रपति और पीएम मोदी जानिये कब कहां रहेंगे

Latest Videos

दोपहर 2.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे।

दोपहर 3.15 बजे आमेर फोर्ट पहुंचेंगे।

शाम 5.30 बजे जंतर मंतर पहुंचेंगे

शाम 6 बजे जंतर मंतर से रोड शो शुरू होगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगा।

शाम 6.15 बजे हवामहल जयपुर पहुंचेंगे।

शाम 7.15 बजे रामबाग पैलेस जाएंगे।

रात 8.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

रोड शो के बाद जाएंगे दिल्ली, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल

विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का रोड शो जयपुर में होने जा रहा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी पर उनका रोड शो निकलेगा। जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति भी उनके साथ रहेंगे। इसके बाद शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। क्योंकि वे दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डेढ़ किलोमीटर का रहेगा रोड शो

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर का रहेगा। दोनों खुली जिप्सी में जयपुर की खूबसूरती को निहारेंगे। इसके अलावा वह जंतर-मंतर, सिटी पैलेस और आमेर किले पर भी जाएंगे। आमेर फोर्ट से वापस लौटते वक्त उनका जयगढ़ किले पर जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त जयपुर की अन्य कई जगह पर भी दोनों घूमने जा सकते हैं। इसे लेकर पिछले करीब दो सप्ताह से जयपुर में तैयारी की जा रही है।

हवामहल में पीएंगे चाय, त्रिपोलिया गेट से रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर के टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के जाएंगे। इस दौरान हवामहल पर चाय भी पीएंगे। वापस आने के बाद त्रिपोलिया गेट से रोड शो शुरू होगा। जो बड़ी चौपड़ जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट तक पहुंचेगा। इसके बाद दोनों का रामबाग पैलेस होटल जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

5 हजार पुलिसककर्मी तैनात

इस वीआईपी दौरे के चलते राजधानी जयपुर में करीब 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही परकोटे में आने वाले ट्रैफिक के रूट में भी बदलाव किया गया है। वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से भी यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'