इस गणेश मंदिर में लगता है मोहब्बत का मेला, हर प्रेमी की मुराद होती है पूरी

जोधपुर में स्थित इश्किया गजानन मंदिर प्रेमियों के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई प्रेम की मुराद पूरी होती है, जिसके चलते इस 100 साल पुराने मंदिर में हर दिन युवाओं का तांता लगा रहता है।

गणेश चर्तुथी 2024: आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हालांकि, ये पर्व मुख्यतः महाराष्ट्र में मनाया जाता है। लेकिन इसकी चमक देश के हर हिस्से में देखने को मिलती है। आज हम आपको गणेश भगवान की एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां लोग मनचाहे प्यार के लिए मन्नत मांगने जाते हैं और पूरी भी होती है। इस मंदिर को इश्किया गजानन के रूप में जाना जाता है, जो राजस्थान के की सूर्य नगरी यानी जोधपुर में स्थित है।

इश्किया गजानन (Ishqiya Gajanan Temple) मंदिर में हर प्रेमी की मुराद होती है। यहां हर दिन मोहब्बत का मेला लगता है, जहां प्यार में असफल लोग आते हैं और मन्नत मांगते हैं। ये मंदिर 100 साल पुराना है। ये जोधपुर के परकोटे के भीतर आडा बाजार जूनी मंडी में बना हुआ है। बता दें कि पहले मंदिर का नाम गुरु गणपति था। लेकिन धीरे-धीरे यहां युवा जोड़ों को जमावड़ा लगने लगा और उनके द्वारा मांगी हुई मुराद भी पूरी होती गई। तब से इसका नाम इश्किया गजानन मंदिर पड़ गया।

Latest Videos

हर बुधवार को इश्किया गजानन मंदिर में लगता है भक्तों का तांता

इश्किया गजानन मंदिर में हर बुधवार को भक्तों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है। इस दिन ये सुबह 5 से दोपहर 12 बजे और शाम 5.30 से रात 9 बजे भक्तों के दर्शन के लिए खुली रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक महाराजा मानसिंह के टाइम एक तालाब की खुदाई के दौरान ही गणेश जी की मूर्ति मिली थी। इसके बाद इसे जूनी मंडी में बने एक चबूतरे पर दिया गया। तब से ये मंदिर लोगों के आस्था का प्रतीक बन गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के 5 सबसे बड़े गणेश मंदिर, यहां हाथ जोड़ने मात्र से पूरी हो जाती है मुराद

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts