BSF के गले की फांस बनी पाकिस्तान की 300 बकरियां, इन्हें खा भी नहीं सकते जवान

राजस्थान में पाकिस्तान सीमा पर BSF के जवानों के लिए 300 से अधिक बकरियां परेशानी का सबब बन गई हैं। ये बकरियां सीमा पार कर भारत में आ गई हैं और अब BSF उनकी देखभाल करने को मजबूर है।

Vivek Kumar | Published : Sep 7, 2024 7:16 AM IST / Updated: Sep 07 2024, 12:53 PM IST

जयपुर। राजस्थान में पाकिस्तान से लगी सीमा की पहरेदारी कर रहे बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों को पिछले कुछ दोनों से एक नई और अजीब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाड़मेर में सीमा पर तैनात जवानों को 300 से अधिक बकरियों की देखभाल करानी पड़ रही है।

ये बकरियां पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत आईं हैं। सीमा पर लगाए गए बाड़ में थोड़ी जगह थी। ये सभी बकरियां उसी के रास्ते भारत में दाखिल हो गईं। इस तरह की घटना रोकने के लिए बीएसएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Latest Videos

BSF को करना पड़ रहा बकरियों के खाने-पीने का इंतजाम

बकरियां 20 जुलाई को सीमा पार कर भारत आईं थी। इसके बाद से उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम BSF को करना पड़ रहा है। मामला घुसपैठ का है इसलिए बीएसएफ के जवान बकड़ियों को मारकर खा भी नहीं सकते। 300 से अधिक बकरियां होने के चलते इनके लिए भारी मात्रा में चारा-पानी जुटाना पड़ता है। इसपर पैसे खर्च हो रहे हैं।

बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से कहा सीमा पर नहीं चराने दें बकरी

बीएसएफ के अनुसार पाकिस्तान के रेंजर्स (राजस्थान से लगी सीमा पर तैनात पाकिस्तानी अर्थ सैनिक बल के जवान) से बकरियों के आने की शिकायत की गई है। कहा गया है कि चरवाहे अपनी बकरियां सीमा के पास चराते हैं। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। पाकिस्तान से आई बकरियों को ले जाएं। उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। फिलहाल बीएसएफ कुछ ग्रामीणों की मदद से बकरियों की देखभाल कर रही है।

पाकिस्तान ने वापस नहीं लिया तो बाजार में निलाम होंगी बकरियां

बीएसएफ असमंजस में पड़ गई है कि आखिर बकरियों का क्या किया जाए। सूत्रों के अनुसार BSF एक बार फिर पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क करने की कोशिश करेगा ताकि उन्हें बकरियों को वापस लेने के लिए राजी किया जा सके। ऐसा न होने पर मवेशियों को कस्टम विभाग भेज दिया जाएगा। इसके बाद विभाग बकरियों की नीलामी बाजार में करेगा।

यह भी पढ़ें- चमड़ी, दांत और सिर बेचकर करोड़ों का खेल, ग्राहक बनकर पहुंची फॉरेस्ट टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action