'गए थे बागेश्वर धाम के दर्शन करने, लेकिन मौत के मुंह में समा गए...भयानक था मंजर

Published : Sep 07, 2024, 11:00 AM ISTUpdated : Sep 07, 2024, 11:50 AM IST
Jhalawar

सार

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक दर्दनाक हादसे में बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक इको गाड़ी ट्रक में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

विदिशा/ झालावाड़. मध्य प्रदेश के विदिशा इलाके में अलसुबह एक इको गाड़ी ट्रक में घुस गई। इस घटना में गाड़ी में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं,जिनका इलाज जारी है। घटना में घायल और मृतक सभी राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं। जो बागेश्वर धाम के दर्शन करके लौट रहे थे।

विदिशा के लटेरी में हुआ यह भयानक हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा विदिशा के लटेरी पेट्रोल पंप के पास हुआ। गाड़ी पीछे से ट्रक में घुसी। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना में गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पहले तो लोगों की पहचान करना ही पुलिस के लिए मुश्किल हो गया। लेकिन फिर गाड़ी में मिले कागजों के आधार पर लोगों की पहचान हुई।

वैष्णो देवी क बाद बागेश्वर धाम में दर्शन कर लौट रहे थे

थाना अधिकारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। वापस आते वक्त सभी बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए रुके। गाड़ी में साथ महिला समेत कुल 10 लोग बैठे हुए थे। इस घटना में दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि पांच महिला सहित कुल 6 लोग घायल है। फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

खून से कपड़े के पास भरा पड़ा था राशन

पुलिस के अनुसार गाड़ी को जब चेक किया गया तो उसमें काफी कपड़े और राशन का सामान में मिला है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि लंबे टूर पर रवाना होने के चलते परिवार के लोगों ने राशन का सामान और काफी कपड़े अपने साथ रखे हुए थे। फिलहाल अभी मृतकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचेंगे इसके बाद आज ही सभी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

सफेद एप्रन का सपना लेकर 7 दिन पहले UP से आया कोटा, अब सफेद कफन में लिपट गया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट