ganesh utsav : चिकन-मटन के साथ गणेशजी की फोटो: जानिए कहां और किसने किया ये कांड

Published : Aug 28, 2025, 09:48 AM IST
Ganesh Chaturthi Row IN Kota

सार

Ganesh Chaturthi पर Kota के एक रेस्टोरेंट द्वारा गणेश जी व नॉनवेज डिश की फोटो से सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हुआ। विरोध हुआ, रेस्टोरेंट सीज हुआ और पुलिस ने केस दर्ज किया। मामला चर्चित है, प्रशासन अलर्ट है। 

Ganesh Chaturthi Row IN Kota : गणेश चतुर्थी पर कोटा शहर में एक रेस्टोरेंट द्वारा जारी आपत्तिजनक पोस्टर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। विज्ञान नगर स्थित ‘असली जायका’ रेस्टोरेंट ने गणपति की तस्वीर के साथ नॉनवेज डिशेज की फोटो जोड़कर सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा किया। पोस्ट वायरल होते ही धार्मिक संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

कोटा में गणेश चतुर्थी पर नॉनवेज की दुकानें बंद?

बजरंग दल का प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ मामले के तूल पकड़ते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता विज्ञान नगर थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने थाने के बाहर धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और रेस्टोरेंट संचालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन ने आरोप लगाया कि गणेश चतुर्थी पर नॉनवेज की दुकानें बंद रखने के प्रशासनिक आदेश थे, लेकिन रेस्टोरेंट खुला था और उसके ऊपर से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट जारी किया गया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में पहली बार अंडे की दुकानों पर भी ताला: इन 2 दिन नहीं मिलेगा नॉनवेज

रेस्टोरेंट सीज हुआ तो तुरंत मांगने लगा माफी

  • विवाद बढ़ने पर रेस्टोरेंट संचालक ने सोशल मीडिया पर खेद जताते हुए माफी मांगी। हालांकि, विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा था। निगम की टीम मौके पर पहुंची और जांच के दौरान फायर एनओसी समेत आवश्यक दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर रेस्टोरेंट को सीज कर दिया।
  • विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि धार्मिक भावनाएं भड़काने और आदेशों की अवहेलना के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पोस्ट की डिजिटल जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
  • इस घटना के बाद शहर में माहौल संवेदनशील बना हुआ है। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने की चेतावनी दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी