एक कप चाय ने ला दिया दो परिवारों के जीवन में तूफान, मच गई चीख पुकार, शॉकिंग है गंगानगर की ये घटना

राजस्थान के गंगानगर शहर से दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां इंदिरा गांधी नहर में गिरने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई है। मासूम बेटा अपने पिता के लिए चाय लेने दोस्त के साथ गया था। दो मासूम बच्चों को खोने के बाद कोहराम मचा हुआ है।

गंगानगर (ganganagar News). दिल झकझोर देने वाली खबर राजस्थान के गंगानगर शहर से खबर है। आठ और सात साल के दो बच्चों की मौत हो गइ्र है। दोनो की लाशें करीब चौबीस घंटे के बाद बरामद हो सकी है। परिवार का रो रोकर हाल बेहाल है। दोनो बच्चों की लाशें काफी प्रयास के बाद नहर से निकाली गई है। मामला इंदरा गांधी नगर का है। घटना की जांच गंगानगर जिले की घड़साना पुलिस कर रही है।

गंगानगर के इंदिरा गांधी नहर में डूबे मासूम

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि घड़साना मंडी के नजदीक 281 हेड नगर के पास का यह पूरा मामला है। गंगानगर जिले से इंदिरा गांधी नहर होकर गुजरती है। जिस गांव मं यह हादसा हुआ है वह नहर के एक दम नजदीक हैं दो बच्चे कल सवेरे नहर के नजदीक कच्ची सड़क से साइकिल से गुजर रहे थे। उसके बाद न तो घर पहुंचे और न ही गांव में किसी को दिखाई दिए। किसी ने बताया कि साइकिल समेत दोनो नहर में जा गिरे।

खेत पर काम करने पिता के लिए चाय लेने गया मासूम

पुलिस पहुंची तो पता चला कि दोनो बच्चे 281 हेड गांव के रहने वाले थे। एक बच्चे का नाम रजत था और दूसरे का नाम विजेन्द्र था। रजत कल सवेरे अपने खेत में काम करने गए अपने पिता को चाय देने के लिए खेत में गया था और साइकिल लेकर गया था। वहां से वापस आने के दौरान उसे उसका दोस्त विजेन्द्र मिला। दोनो बच्चे साथ साइकिल चलाने लगे और नजर के नजदीक कच्चे रास्ते पर चले गए।

बच्चों के स्कूल शुरू होने के पहले चली गई जान

वहां से गुजरने के दौरान साइकिल बेकाबू हो गई और दोनो बच्चे नहर में गिर गए। दोनो की शुक्रवार सवेरे से तलाश की जाती रही और शनिवार दोपहर के कुछ समय पहले दोनो के शव ही बरामद किए जा सके। दोनो बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार से स्कूल खुलने वाले थे और बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में थे। लेकिन उससे पहले अब मौत उन्हें अपने साथ ले गई।

इसे भी पढ़ें- जयपुर में दर्दनाक हादसा: नहाने गए 5 दोस्त बांध में डूबे, मासूमों के शव देख पुलिसवालों की आंखें हुईं नम

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!