पाकिस्तान की नापाक हरकत पर राजस्थान BSF का बड़ा एक्शन, बार्डर पर चलीं गोलियां, फेल की प्लानिंग

राजस्थान के गंगानगर शहर के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। यहां पड़ोसी देश ने ड्रोन के माध्यम से सेंध लगाने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ ने तुरंत एक्शन लेते हुए उस पर दनादन फायरिंग की। जिसके चलते वह वापस बॉर्डर पार चला गया।

गंगानगर (ganganagar).  राजस्थान से सटी भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर आए दिन किसी न किसी तरह का मूवमेंट हो रहा हैं। दो दिन पहले ही पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हेरोईन गिराई गई थी। अब फिर से राजस्थान में ड्रोन का मूवमेंट हुआ है। इस बार श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत पाक बाॅर्डर पर यह मूवमेंट सामने आया हैं। बॉर्डर पर सुरक्षा कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है।

बॉर्डर पर निगरानी करने भेजा ड्रोन, बीएसएफ ने लिया एक्शन

Latest Videos

दरअसल 7 और 8 फरवरी की मध्य रात को श्रीकरनपुर इलाके के गांव 24 ओ बीओपी पिलर संख्या 322 पर ड्रोन देखा गया था। इसकी सूचना जैसे ही वहां सुरक्षा कर रही बीएसएफ की टुकड़ी को मिली तो बीएसएफ ने तुरंत एक्शन लिया। ड्रोन पर कई फायर किए। लेकिन ड्रोन बचकर वहां से वापस पाक बॉर्डर में चला गया। बताया जा रहा है कि वह टोह लेने के लिए आया था। अब आसपास के इलाके में सर्च की जा रही है कि ड्रोन क्या लेकर आया था और इस कारण से आया था।

क्राइम में उपयोग हो रहा ड्रोन

इससे पहले भी ड्रोन की मदद से हेरोइन और अन्य नशे की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले शुक्रवार यानि 4 फरवरी को बीएसएफ ने एक ड्रोन मार गिराया था। इसी तरह से कल बुधवार सवेरे जैसलमेर में भी सीमा पर कुछ संदिग्ध घटित हुआ था। जैसलमेर जिले में बॉर्डर के नजदीक प्रतिबंधित इलाके में हनीफ नाम का एक युवक हिरासत में लिया गया। हनीफ जैसलमेर के ही एक गांव का रहने वाला है। उससे सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ कर रही हैं।

इससे पहले पिछले महीने भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में भी ड्रोन की मदद से हेरोईन की सप्लाई की गई थी। कुछ संदिग्धों को भी गंगानगर, हनुमानगढ़, जैलसमेर से हिरासत में लिया गया था।

इसे भी पढ़े- पड़ोसी देश की नापाक हरकत आई सामनेः ड्रोन का उपयोग कर भेज रहा नशीला पदार्थ, BSF ने सीमा के पास हवा में किया ढेर

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live