
जोधपुर (राजस्थान). शादी के बाद अममून नए दम्पत्ति या हनीमून पर जाते हैं या फिर निजी पल बिताते हैं। लेकिन जोधपुर में 27 जनवरी को शादी कर आई दुल्हन ने न तो हनीमून को चुना और न ही पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। वह अपने पति को लेकर धरने पर बैठ गई। पति के साथ ही परिवार के कुछ लोग एवं पति के दोस्त भी धरने पर बैठ गए हैं। यह धरना चल रहा है जोधपुर जिले के फलोदी इलाके में। धरने की वजह बेहद खास है।
सीएम अशोक गहलोत के जिल में अजीब मामला
दरअसल जोधपुर बड़ा शहर है। फलोदी इलाके मेन जोधपुर से काफी दूरी पर है। इलाका बड़ा है इसलिए आए दिन हादसे भी होते हैं। पिछले दिनों हुए एक सड़क हादसे में फलोदी में एक युवक गंभीर घायल हो गया था। उसे जब तक जोधपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फलोदी की लोगों का कहना है कि समय पर उपचार नहीं मिल पाता, जबकि सीएम हमारे जिले के ही हैं। फलोदी में चिकित्सा सुविधा बेहद कमजोर है। इलाज के अभाव में हम अपने लोगों को खो देते हैं।
एक ही जिद...न हनीमून पर जाएगी और न ही साथ समय बिताएगी
फलोदी में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले बीस दिन से धरना चल रहा है फलोदी अस्पताल के बाहर। इस धरने मे इलाके के ही रहने वाले ललित कुमार भी बैठे थे। ललित की शादी 27 जनवरी को हुई तो वे धरने से ही सीधे बारात वाले स्थान पर पहुंचे। वहां तोरण मारी, शादी की और अगले दिन से फिर धरने पर आ बैठे। उसके अगले दिन उनकी पत्नी देवित्रा भी धरने पर आ बैठी। नई बहू का कहना था कि फलोदी अब मेरा परिवार है। मेरे परिवार की समस्या मेरी समस्या है। जब तक यह समस्या सुलझ नहीं जाएगी, न तो हनीमून पर जाएंगे और न ही साथ समय बिताएंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।