एक झटके में पत्नी और दो बच्चों की भयानक मौत, चीखता रह गया पति...एक बच्ची को खरोंच तक नहीं

Published : Feb 09, 2023, 12:02 PM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 12:07 PM IST
Ajmer news wife son and daughter died due to car accident

सार

राजस्थान के अजमेर जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। जहां कार से दो पत्नियों और तीन बच्चों के साथ जा रहे पति का पलभर में सब उजड़ गया। एक पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दूसरी बीवी और पति गंभीर हालत में घायल हैं। वहीं एक बच्ची को खरोंच तक नहीं। 

अजमेर (राजस्थान). अजमेर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। कार पलट गई और खाई में आ गिरी। कार खाई में गिरने के कारण एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दम्पत्ति और एक अन्य बच्ची घायल हैं। सभी का अलवर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा हैं । मामले की जांच पड़ताल अजमेर केकड़ी सदर थाना पुलिस कर रही है।

दो पत्नियों और तीन बच्चों के साथ जा रहे पति की कार पलटी

पुलिस ने बताया कि मीणों का नया गांव इलाके में रहने वाला भागचंद अपनी पत्नी माया, दूसरी पत्नी अनीता, अपने दो बच्चों और अपने भाई की बेटी के साथ कार में सवार था। सभी लोग नजदीक ही गांव से शादी में शामिल होकर देर रात गांव में लौट रहे थे। इस दौरान पारा और फारकियां गांव के बीच कार बेकाबू हो गई। कार पलट गई और करीब सौ से डेढ सौ फीट तक सड़क पर घिसटने के बाद कार पंद्रह फीट गहरी खाई में आ गिरी। कार चला रहे भागचंद और उसकी पत्नी माया इस हादसे में बच गए। आगे बैठे दम्पत्ति की जान एयर बैग खुलने के कारण बच गई। साथ ही भाई की पांच साल की बेटी राधिका भी बच गई।

एक महीने पहले ही नाता प्रथा से हुआ था दूसरी पत्नी से विवाह

हादसे में अनिता और भागचंद की सात साल की बेटी किरण और चार साल के बेटे राहुल की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। उसके अलावा कार को भी खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि भागचंद ने एक महीने पहले ही नाता प्रथा से दूसरी शादी की थी। दोनो पत्नियां एक ही घर में रहती थीं। वहीं भागचंद के परिवार में उसका चार साल का बेटा भी है। बेटा इस शादी में नहीं गया था इस कारण वह बच गया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद