कैसा होगा स्मृति ईरानी की बेटी की शादी का मेन्यू, VIP गेस्ट के लिए क्या पक रहा स्पेशल फूड...सब जानिए

केंद्रीय मंत्री स्मृति की बेटी शनैल ईरानी की शादी गुरुवार यानि आज 9 फरवरी को नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होने जा रही है। परिवार और रिश्तेदार के अलावा करीबी लोग पहुंच चुके हैं। यह रॉयल वेडिंग 500 साल पुराने नागौर में खींवसर फोर्ट में होगी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 9, 2023 5:49 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 11:26 AM IST

नागौर (राजस्थान). हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जैसलमेर में रेतीले धोरों के बीच हुई शाही शादी के बाद आज एक बार फिर राजस्थान एक शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है। यह शाही शादी है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल की। जो एनआरआई अर्जुन बल्ला के साथ होने जा रही है। शादी नागौर के खींवसर फोर्ट में होने वाली है जो करीब 500 साल पुराना है।

चूरमा बाटी से लेकर इटालियन फूड भी परोसा जाएगा

Latest Videos

अब भला कोई राजस्थान में शादी करने के लिए आए और राजस्थानी फूड का स्वाद ही न सके ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता। आज केंद्रीय मंत्री की बेटी की शादी में राजस्थान के करीब 30 से ज्यादा फूड आइटम मेहमानों को सर्व किए जाएंगे। इनमें केर सांगरी की सब्जी से लेकर चूरमा, बाटी सहित अन्य आइटम है। इतना ही नहीं शादी में इटालियन फूड भी बनाया जाएगा।

वेज और नॉनवेज के अलग-अलग होंगे स्टॉल

इसके अलावा नागौर में खींवसर फोर्ट में होने जा रही इस शादी में नॉनवेज खाने की भी भरमार रहेगी। क्योंकि स्मृति ईरानी का परिवार पारसी है तो यहां इस शादी में पारसी फूड के साली बोटी, पातरानी मछी, ढानसक, अकुरी, लगन नू कस्टर्ड सहित अन्य भी कई आइटम बनने वाले हैं। इनमें से कुछ नॉनवेज आइटम है तो कुछ मीठे से भरपूर। बताया जा रहा है कि इस शादी में नागौर के स्थानीय मिठाइयों को भी शामिल किया जा रहा है। मेहमानों को शादी में नागौर की मिठाईयां भी सर्व की जाएगी।

हेरिटेज फर्नीचर पर होगा मेहमानों का भोजन

आपको बता दें कि नागौर का खींवसर फोर्ट पूरा हेरिटेज लुक में बना हुआ है। इसमें फर्नीचर से लेकर कई दीवारें तक महंगी लकड़ी की बनी हुई है। आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी में चुनिंदा मेहमानों को एक बड़े डाइनिंग हॉल में हेरिटेज डाइनिंग टेबल पर भोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा अन्य लोग फोर्ट के गार्डन में ही भोजन करेंगे।

यह भी पढ़ें-सास बनने जा रहीं मंत्री स्मृति ईरानी: शादी से पहले आखिर दामाद को क्यों कहा-मेरे पति से बचकर रहना!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।