राजस्थान के बाड़मेर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मां बेटे के शव ऐसी हालत में बरामद हुए है कि उसको देख लोग अपनी आंखे खुली नहीं रख पाए वहीं उनकी नाक अलग से फटी जा रही थी। घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप।
बाड़मेर (barmer). राजस्थान के बाड़मेर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के सिवाना इलाके के मावड़ी गांव से पुलिस को जानकारी मिली उसके बाद उस घर पहुंच दरवाजा खोल अंदर जाकर नजारा देखा तो दंग रह गए। वहां एक महिला पुरुष के शव इतनी बुरी हालत में मिले की उनके पास तक जाने में भी दिक्कत हो रही थी। फिर भी किसी तरह शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। मृतक बुजुर्ग महिला और पुरुष की पहचान मां बेटे के रूप में हुई है। जो कि रूप कंवर (75 साल) और जगदेव सिंह (50 साल) के रूप में हुई है। मामले की जांच सिवाना पुलिस कर रही है।
घर से आ रही गंध ने खीचा गांववालों का ध्यान
दरअसल शहर के सिवाना पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले मावड़ी गांव में एक घर में रहने वाले मां बेटे कुछ दिनों से गांववालों को दिखाई नहीं दिए। प्रदेश में ठंड के चलते लोगों को लगा की शायद बीमारी के चलते घर से बाहर नहीं आ रहे है। पर कुछ दिनों बाद उस घर से दुर्गंध आना शुरू हो गई। लगातार गंध आने के चलते गांववालों को किसी घटना की आशंका हुई तो पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
घर के अंदर मां बेटे के सड़े गले हालत में बरामद हुए शव
गांववालों की सूचना पर सिवानी पुलिस गांव पहुंची और उस घर का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया वहीं बेहद बुरी गंध भी अंदर से आ रही थी पुलिस ने दरवाजा तोड़ने का फैसला किया। घर का दरवाजा तोड़ अंदर जाकर देखा तो वहां का मंजर देख शॉक हो गए। दरअसल वहां पर महिला और उसके बेटे का शव सड़ी गली हालत में पड़ा हुआ था। पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को जानकारी दी और वहां से शवों को उठवा कर पीएम के लिए भिजवाया।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एसएचओ नाथू सिंह ने बताया कि एक घर से बुजुर्ग मां बेटे के शव बुरी हालात में बरामद हुए है। प्रारंभिक जांच के अनुसार पूरा मामला सुसाइड का लग रहा है। वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़े- ऐसा क्या हुआ राजस्थान की इस महिला को कि घर से निकल नदी के पास पहुंची और कर लिया सुसाइड, शॉकिंग है पूरा मामला