राजस्थान में दर्दनाक हादसा: खेलते खेलते ही जिंदा जल गए तीन मासूम, लोग आग बुझाने पहुंचे तो केवल राख ही मिली

Published : Feb 09, 2023, 10:34 AM IST
hut

सार

राजस्थान के बाड़मेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर से कुछ ही दूरी पर खेल रहे तीन मासूम आग की चपेट में आने जान चली गई। आग लगते देख जब तक मदद के लिए लोग दौड़े तब तक वहां सिर्फ राख बची थी।

बाड़मेर (badmer). राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर से करीब 500 मीटर दूर खेलने गए तीन मासूम आग की चपेट में आने से जिंदा ही जल गए। हालांकि आग लगते देख आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए पानी लेकर भी पहुंचे लेकिन जब तक लोग पानी लेकर वहां पहुंचे तब तक तीनों के शव जलकर राख हो चुके थे।

घर के पास ही खेल रहे थे मासूम, तभी हुई दर्दनाक घटना

दरअसल बाड़मेर जिले के नागाणा स्थित बांदरा गांव में रहने वाले सरूपी, अशोक और रुकमा तीनों खेलने के लिए गए हुए थे। अशोक और रुकमा दोनों सगे भाई बहन है। इस दौरान यह हादसा हुआ परिवार के कुछ लोग किसी शादी समारोह में गए हुए थे। वही आपको बता दे कि घटना में मरने वाले सगे भाई बहन रुकमा और अशोक के तो पिता ही नहीं है। उनका परिवार केवल खेती पर ही निर्भर है।

मासूमों की चीख- पुकार सुन मदद को दौड़े लोग

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने जब झोपड़ी से धुआ निकलता हुआ देखा तो पास गया तो वहां बच्चों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। झोपड़ी के गेट की तरफ आग लगने की वजह से बच्चे बाहर भी नहीं आ पाए। हालांकि लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन बहुत समय लग गया। फिलहाल आज तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएंगे।

आगजनी की पहली घटना नहीं

इस तरह का पहला मामला नहीं है जब राजस्थान में झोपड़ी में आग लगने से किसी मासूम की मौत हुई हो। इसके पहले भी राजस्थान के रानोली इलाके में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब झोपड़ी में आग लगने से एक 3 साल की मासूम की मौत हो गई जबकि उसका भाई पूरी तरह झुलस गया। इस दौरान यह हादसा हुआ था उनके परिजन भी काम करने के लिए गए हुए थे।

इसे भी पढ़े- मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट में 2 महीने में फिर आग लगने की घटना

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद