राजस्थान बजट 2023 तैयारी: 300 यूनिट बिजली फ्री कर सकते हैं CM अशोक गहलोत, हर महीने 3 हजार रुपए तक की होगी बचत

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट 10 फरवरी को पेश होगा। इसके पेश होने से पहले पूरे राज्य में जगह जगह पोस्टर लगा दिए गए है। इस दौरान कयास लगाए जा रहे है कि सीएम अशोक गहलोत 300 यूनिट बिजली फ्री दे सकते है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 9, 2023 6:06 AM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट कल 10 फरवरी को पेश करने के लिए जा रहे हैं। बजट पेश करने से पहले सीएम गहलोत की सरकार ने जगह-जगह बचत राहत और बढ़त लिखे पोस्टर लगाकर मैसेज दे दिया है कि इस बार बजट में लोगों को राहत के साथ-साथ और भी कई फायदे होने वाले हैं। लेकिन जानकार सूत्रों की माने तो राजस्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक बजट साबित हो सकता है। क्योंकि सीएम गहलोत इस बार राजस्थान को 300 यूनिट बिजली फ्री की सौगात दे सकते हैं।

फ्री बिजली मिली तो इतनी होगी बचत

यदि लोगों को फ्री बिजली मिली  तो लोगों को हर महीने करीब 3 हजार रुपए की बचत होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब और दिल्ली में भी सरकारों ने आम जनता का समर्थन पाने के लिए ऐसा ही किया। हालांकि वर्तमान में राजस्थान में 50 यूनिट बिजली की सब्सिडी सरकार पहले ही दे रही है। वहीं यदि बात करें दिल्ली की तो यहां 300 यूनिट बिजली खरीदी जा रही है। 200 यूनिट से 400 यूनिट पर यदि किसी के बिल आ रहा है तो उसे 50% सब्सिडी दे दी जाती है। वहीं दिल्ली में तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है।

इस योजना से क्या कांग्रेस साध लेगी आम जनता को

वहीं यदि बात करें राजस्थान सरकार की तो यह घोषणा लागू होने के बाद राजस्थान के 100 यूनिट बिजली उपभोग करने वाले लोगों को करीब 832 रुपए का फायदा होगा इसमें करीब 563 रुपए बिजली के तो 230 रुपए फिक्स चार्ज के होंगे। इसके अलावा 200 यूनिट बिजली जला ले तो करीब 1610 रुपए और 300 यूनिट वालों को करीब 2400 रुपए का फायदा होगा। अब देखना यह होगा कि सरकार इस बजट में यह घोषणा करके आम जनता को अपने पक्ष में लेती है या फिर नहीं।

इसे भी पढ़े- बजट से पहले राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा: मोबाइल रिचार्ज से भी सस्ता होगा मकान का मंथली रेंट

Share this article
click me!