मर्डर करके पुलिस थाने में कर लिया सुसाइड, मौत का फंदा जिसे बनाया वह शांकिग...

Published : Dec 05, 2024, 12:28 PM IST
suratgarh police station

सार

गंगानगर के सूरतगढ़ थाने इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक हत्या के आरोपी ने रजाई से फंदा लगाकर हवालत के अंदर खुदकुशी की। पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

गंगानगर। खबर राजस्थान के गंगानगर जिले में स्थित सूरतगढ़ कस्बे की है। कस्बे में स्थित सिटी पुलिस थाने में सवेरे से हडकंप मचा हुआ है। पुलिस अफसर जवाब मांग रहे हैं, लेकिन स्टाफ जवाब नहीं दे पा रहा है। उधर जिसकी मौत हुई है उसके परिवार के लोग पुलिसवालों पर आरोप लगा रहे हैं। दरअसल आज तड़के हवालात में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। उसे आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन देर रात उसने रजाई की मदद से फंदा बनाया और जान दे दी।

सुसाइड करने वाला हत्या के आरोप में काट रहा था सजा

दरअसल जिसकी मौत हुई है उसका नाम नरेश कुमार था और वह हत्या के एक मामले में आरोपी था। उसे कल ही पुलिस ने पकड़ा और हवालात में बंद कर दिया। आज उसे कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड ली जानी थी। हवालात में बंद करने के दौरान कल रात उसे पुलिस स्टाफ ने ओढ़ने के लिए रजाई दी थी। रात के समय तैनात रहने वाला स्टाफ थाने में ही था।

जानिए कैसे रचाई को बना लिया फांसी का फंदा

आज तड़के चार बजे हवालात में नजर पड़ी तो पता चला कि नरेश ने सुसाइड कर लिया। ओढ़ने के लिए दी गई रजाई के कवर को उसने फाड़ा और उसे रस्सी की तरह यूज किया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सवेरे यह खबर जब पुलिस अधिकारियों को और नरेश के परिवार वालों को पता चली तो थाने में भीड़ लग गई। परिवार के लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस तरह से हवालात में अगर कोई बदमाश सुसाइड करता है तो पूरे थाने को सस्पैंड कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- जंगल में चीखें-कुएं में लाशें: लड़का-लड़की की मौत के साथ प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी