12 साल के पोते का दिखावा दादा को पड़ा भारी, उठा कर ले गई पुलिस, जानें मामला

Published : Sep 05, 2024, 01:35 PM ISTUpdated : Sep 05, 2024, 03:01 PM IST
 ganganagar school

सार

राजस्थान के गंगानगर में एक प्राइवेट स्कूल में 12 साल का बच्चा लोडेड रिवाल्वर लेकर पहुंच गया, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चे ने अपने दोस्तों को दिखाने के लिए अपने दादा की अलमारी से रिवाल्वर चुराई थी।

राजस्थान में स्कूल में ले आया बंदूक। राजस्थान के उदयपुर में बीते महीने सरकारी स्कूल में 10 वीं के छात्र के बच्चे को उसी के एक क्लासमेट ने गोली मार दी थी। इस हादसे में स्टूडेंट की मौत हो गई थी। इसके बाद गंगानगर जिले के सदर थाना इलाके से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जब एक प्राईवेट स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले 12 साल का बच्चा स्कूल में लोडेड रिवाल्वर ले आया था। इसकी सूचना टीचर्स तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। मामले के बाद स्कूल वालों ने तुरंत पुलिस बुला ली।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक नामी इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र ने ये हरकत की है। उसने अपने साथियों को कहा था कि उसके दादा के पास रिवाल्वर है, साथियों ने इसे मजाक समझा और उसे चुनौती दे दी की दम है तो उसे स्कूल में लेकर आना। बस फिर क्या था, बच्चे ने अपने दादा की अलमारी से रिवाल्वर चुरा ली और बैग में रख ली।

आरोपी बच्चे के दादा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कल बच्चा अपने दादा की बंदूक स्कूल लेकर पहुंच गया और स्कूल में लंच में अपने दोस्तों को रिवाल्वर दिखा दी। चलाने ही वाला था कि इसकी सूचना टीचर्स तक जा पहुंची। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कल रात बच्चे के दादा को अरेस्ट कर लिया है। उनके उपर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर में पिछले महीने खूब बवाल मचा था, जब स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई। प्रकरण के बाद पूरे शहर में हंगामा हुआ था। आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 भी लागू कर दिया गया था। सरकार ने जरूरी कदम उठाते हुए आरोपी छात्र के पिता को गिरफ्तार कर लिया था और उसके घर पर भी बुलडोजर चला दिया था।

ये भी पढ़ें: नीम के पेड़ ने ली प्रिंसिपल की जान, जयपुर में दर्दनाक हादसा, देखें खौंफनाक Video

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट