खुशखबरी: राजस्थान में सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली, इतने उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

गहलोत सरकार ने अब प्रदेश के डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उपभोक्ताओं के बिजली बिल में फ्यूल चार्ज हटा दिया गया है।

Yatish Srivastava | Published : Aug 10, 2023 1:05 PM IST

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान के 8 करोड़ लोगों के लिए सस्ती दरों पर बिजली देने का ऐलान कर दिया है। गहलोत सरकार की इस नई योजना से सरकार पर ढाई हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। सरकार ने एक करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह योजना शुरू की है। अगले महीने से आने वाले बिजली बिलों से उपभोक्ताओं का फ्यूल सरचार्ज हटा दिया जाएगा।

अब 200 यूनिट तक बिजली प्रयोग पर फ्यूल सरचार्ज नहीं 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 200 यूनिट तक बिजली यूज करने वाले उपभोक्ताओं के फ्यूल सरचार्ज को हटा दिया जाएगा। इससे ज्यादा बिजली यूज करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में फिलहाल कटौती नहीं की जा रही है, लेकिन आने वाले समय में उनके लिए भी विचार किया जाएगा।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. राजस्थान में आज से महिलाओं को मिलने लगे फ्री मोबाइल, जानिए पहले फेज में किसको मिलेगा स्मार्टफोन

फ्यूल सरचार्ज एक रुपये प्रति यूनिट बढ़ाया था
सरकार ने इसी साल अप्रैल महीने से 100 यूनिट बिजली फ्री की थी, लेकिन 2 महीने बाद ही फ्यूल सरचार्ज के नाम पर प्रति यूनिट ₹1 तक की बढ़ोतरी कर दी गई थी। अब सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से यह चार्ज वापस ले लिया है। 200 यूनिट से ज्यादा बिजली का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार जल्द ही नई योजना लाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें. राहुल गांधी के किस कांड के बाद CM गहलोत ने शेयर किया 'मोहब्बत' का Video, लाखों लोगों ने देखी ये क्लिप

गहलोत बोले- सिर्फ वादे, नहीं उनको पूरा भी करते हैं
आज जयपुर स्थित बिड़ला सभागार में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री मोबाइल देने की योजना की शुरुआत की। उस समय यह कहा कि हम सिर्फ वादे ही नहीं करते उनको पूरा भी करते हैं। 40 लाख लोगों को मोबाइल बांटे जा रहे हैं। जल्द ही 80 लाख लोगों को मोबाइल बांटे जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म