सार
राजस्थान के सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के फ्लाइंग किस के बाद मुहब्बत की दुकान का एक वीडियो शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो गया। जिसे अब तक कुछ ही घंटों में 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
बांसवाड़ा (राजस्थान). ससंद में हुए किस कांड के बाद राजस्थान के सीएम गहलोत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर मोहब्बत की दुकान के नाम से शेयर किया है और इस वीडियो को चंद घंटों में ही सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो में जो नजारे दिखाए गए हैं उसे देखकर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम का है। मानगढ़ धाम आदिवासियों के बलिदान का प्रतीक है और नौ अगस्त को आदिवासी दिवस पर सीएम गहलोत समेत तमाम बड़े नेता यहां मौजूद थे। सांसद राहुल गांधी ने तगड़ा भाषण दिया था।
गहलोत ने कैप्शन में लिखा-आसमान से दिखाता राजस्थान, हर ओर बस मोहब्बत की दुकान
एक मिनट के इस वीडियो को सीएम गहलोत ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। केप्शन में लिखा गया है कि... आसमान से दिखाता राजस्थान, हर ओर बस मोहब्बत की दुकान.....। दरअसल राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी तो उस समय उन्होनें अपने भाषणों में इसका जिक्र किया था कि वे मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं देश भर में,,, आशय यह था कि पूरे देश में अमन और शांति कायम रहे और लोग मिलजुल कर रहें। इसे मोहब्बत की दुकान को अब सीएम गहलोत ने काम में लिया है।
इस वीडियो में मानगढ़ धाम को दिखाया गया है...
एक मिनट के वीडियो में ड्रोन की मदद से मानगढ़ धाम को दिखाया गया है। मानगढ़ धाम का उपरी नजारा दिखने में शानदार और हरियाली से भरा हुआ नजर आ रहा है। पहाड़ी पर चारों ओर सिर्फ हरियाली दिख रही है और बीच में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग नजर आ रहे हैं। यह वीडियो राहुल गांधी की सभा के दौरान का है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।