पाली में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पटरियों पर लगाई छलांग

Published : Sep 08, 2023, 03:46 PM IST
suicide

सार

राजस्थान के पाली जिले में एक लड़के और लड़की ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों नर्सिंग कॉलेज में पढ़ते थे। 

पाली। राजस्थान के पाली जिले में आज एक लड़के और लड़की की ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।  ट्रेन जब तक रोकी गई दोनों के शवों के कई टुकड़े हो चुके थे। ट्रेन के चालक ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चालक ने बताया कि लड़का और लड़की रेलवे ट्रैक के करीब ही टहल रहे थे। ट्रेन का हॉर्न भी बजाया लेकिन वे पटरियों से दूर नहीं गए। 

जवाई बांध स्टेशन के पास ट्रैक पर घूम रहे थे दोनों
सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आज जवाई बांध स्टेशन के नजदीक एक लड़का और लड़की रेलवे ट्रैक के नजदीक घूम रहे थे। इसी दौरान वहां से एक सुपरफास्ट ट्रेन गुजरी। ट्रेन के चालक के मुताबिक लड़के और लड़की को ट्रैक के पास टहलते देखकर हॉर्न भी बजाया गया था, लेकिन उन दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। 

पढ़ें  पत्नी गई थी रक्षाबंधन पर मायके, किसान ने फांसी लगाकर दी जान, जानें क्या थी वजह

सुपरफास्ट ट्रेन के आगे कूद पड़े दोनों
ट्रेन के करीब आते ही दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया और फिर ट्रेन के पटरियों पर कूद गए। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की टक्कर से दोनों पटरियों पर ही दूर उछलकर गिरे और जब तक चालक ब्रेक लगाता तब तक लगभग पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर चुकी थी। चालक ने ट्रेन रोकी तो दोनों के शरीर के टुकड़े ही पटरियों पर पड़े थे।

पढ़ें बॉयफ्रेंड का टॉर्चर अब सहा नहीं जाता...सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, लिखा- नहीं भूल पा रही वो फोटो

पहचान कर परिजनों को दी सूचना
उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है। लड़की की उम्र 20 साल है जबकि लड़के की उम्र 18 साल है। दोनों सुमेरपुर थाना इलाके स्थित एख निजी नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के परिवार को इस बारे में जानकारी दी तो घरों में कोहराम मच गया ।‌प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस इस प्रेम प्रसंग का मामला ही मान रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची