पाली में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पटरियों पर लगाई छलांग

राजस्थान के पाली जिले में एक लड़के और लड़की ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों नर्सिंग कॉलेज में पढ़ते थे। 

पाली। राजस्थान के पाली जिले में आज एक लड़के और लड़की की ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।  ट्रेन जब तक रोकी गई दोनों के शवों के कई टुकड़े हो चुके थे। ट्रेन के चालक ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चालक ने बताया कि लड़का और लड़की रेलवे ट्रैक के करीब ही टहल रहे थे। ट्रेन का हॉर्न भी बजाया लेकिन वे पटरियों से दूर नहीं गए। 

जवाई बांध स्टेशन के पास ट्रैक पर घूम रहे थे दोनों
सुमेरपुर थाना क्षेत्र में आज जवाई बांध स्टेशन के नजदीक एक लड़का और लड़की रेलवे ट्रैक के नजदीक घूम रहे थे। इसी दौरान वहां से एक सुपरफास्ट ट्रेन गुजरी। ट्रेन के चालक के मुताबिक लड़के और लड़की को ट्रैक के पास टहलते देखकर हॉर्न भी बजाया गया था, लेकिन उन दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। 

Latest Videos

पढ़ें  पत्नी गई थी रक्षाबंधन पर मायके, किसान ने फांसी लगाकर दी जान, जानें क्या थी वजह

सुपरफास्ट ट्रेन के आगे कूद पड़े दोनों
ट्रेन के करीब आते ही दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया और फिर ट्रेन के पटरियों पर कूद गए। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की टक्कर से दोनों पटरियों पर ही दूर उछलकर गिरे और जब तक चालक ब्रेक लगाता तब तक लगभग पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर चुकी थी। चालक ने ट्रेन रोकी तो दोनों के शरीर के टुकड़े ही पटरियों पर पड़े थे।

पढ़ें बॉयफ्रेंड का टॉर्चर अब सहा नहीं जाता...सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, लिखा- नहीं भूल पा रही वो फोटो

पहचान कर परिजनों को दी सूचना
उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है। लड़की की उम्र 20 साल है जबकि लड़के की उम्र 18 साल है। दोनों सुमेरपुर थाना इलाके स्थित एख निजी नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के परिवार को इस बारे में जानकारी दी तो घरों में कोहराम मच गया ।‌प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस इस प्रेम प्रसंग का मामला ही मान रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts