जन्माष्टमी पर आतिशबाजी की आवाज सुन होटल की तीसरी मंजिल से कूदा विदेशी पर्यटक, वजह हैरान करने वाली

जयपुर में कान्हा के जन्म पर हुई आतिशबाजी को आतंकी हमला और फायरिंग होने समझ एक पर्यटक जान बचाने के लिए होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पर्यटक को हाथ और पैर में 17 जगह फ्रैक्चर हुए हैं।

जयपुर। राजधानी जयपुर में घूमने आए नार्वे के एक पर्यटक ने होटल की तीसरी मंजिल स्थित अपने कमरे से छलांग लगा दी। घायल युवक को होटल संचालक और पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पर्यटन के हाथ और पैर 17 जगह फ्रैक्चर हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हाथ और पैर की हड्डियां लगभग टूट चुकी है। हालांकि पर्यटक ने ऐसा क्यों किया इसक वजह जान कर आप चौंक जाएंगे।

होटल की तीसरी मंजिल पर ठहरा था युवक
नार्वे का यह पर्यटक जयपुर घूमने आया था। जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके स्थित एक होटल में वह ठहरा हुआ था। इस होटल के नजदीक ही बड़ा कृष्ण मंदिर भी है। जन्माष्टमी पर देर रात 12 बजे जब कान्हा का जन्म हुआ तो मंदिर में हमेशा की तरह आतिशबाजी की गई। 

Latest Videos

पढ़ें. राजस्थान में जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा: दही हांडी समारोह में बच्चियों के ऊपर छत गिरी, 2 की मौत

जन्माष्टमी पर 12 बजे आतिशबाजी को फायरिंग समझ बैठा पर्यटक
देर रात 12 बजे के बाद आतिशबाजी की गूंज से पर्यटक को लगा की फायरिंग हो रही है।‌ आसपास आतंकी हमला हो गया है। युवक होटल में तीसरी मंजिल पर कमरे में सो रहा था। उसे पटाखे की आवाज सुनकर लगा कि आतंकी हमला हुआ है। घबराये पर्यटक ने भागने के लिए खिड़की खोली और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरते ही युवख बेहोश हो गया।

एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया
होटल संचालक को किसी ने इसकी सूचना दी तो उसने तुरंत जवाहर सर्किल थाना पुलिस को मौके पर बुलाया।‌ पुलिस ने तुरंत पर्यटक के लिए एंबुलेंस बुलाई और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पर्यटक के 17 जगह फ्रैक्चर हुए हैं। उसके पास मिले दस्तावेज के आधार पर परिवार को भी इसकी सूचना दी गई है। जब पुलिस ने पर्यटक से पूछताछ की उसने बताया कि आतिशबाजी की आवाज सुनकर उसे लगा की टेररिस्ट अटैक हो गया है। इसलिए वह जान बचाने के लिए होटल में अपने रूम की खिड़की से कूद गया।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025