सार
जन्माष्टमी पर होने वाली दही हांडी यानी मटकी फोड़ प्रतियोगताओं में अक्सर हादसों की खबर भी देखने को मिलती हैं। राजस्थान के उदयपुर से भी ऐसी घटना सामने आई है। जहां सरकारी स्कूल के आयोजन में बच्चियों के ऊपर छत आकर गिर गई। 2 बच्चियों की मौत हो गई।
उदयपुर. एक दिल दहला देने वाली खबर राजस्थान से है। उदयपुर जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश से पहले आज स्कूलों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था। इसी तरह के एक आयोजन में बड़ा हादसा हो गया और इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई। एक बच्ची सातवीं क्लास में पढ़ती थी और दूसरी आठवीं क्लास की छात्रा थी । तीन बच्चियों गंभीर रूप से घायल हैं ।उन्हें उदयपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं और लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने की चेतावनी सरकार ने दी है। घटना उदयपुर जिले के गिर्वा पंचायत में स्थित जोगी का तालाब क्षेत्र में सरकारी स्कूल में हुई है।
कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम कर रही थीं बच्चियां
पुलिस ने बताया कि स्कूल की छात्राएं आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कई तरह के कार्यक्रम कर रही थी। इसी कार्यक्रम का एक हिस्सा था मटकी फोड़ना और डांस करना। मटकी को एक रस्सी के जरिए स्कूल की छत के ऊपर सीमेंट से लगे हुए लोहे के पोल पर लगाया गया था। मटकी फोड़ने के दौरान काफी सारी छात्राएं चौक में मौजूद थी । इसी दौरान छत पर लगा सीमेंट का पोल , लोहे के पाल समेत उखड़ कर नीचे आ गिरा। वहां पर मौजूद पांच छात्राएं इसकी चपेट में आ गई ।
खबर लगते ही बच्चियों से मिलने पहुंचे कलेक्टर साहब
इस हादसे में नारायणी और राधा की मौत हो गई। इनके अलावा बसंती, केसर और वंदना गंभीर रूप से घायल है । तीनों को उदयपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर कलेक्टर अरविंद पोसवाल, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी अस्पताल में पहुंचे । कलेक्टर ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें-जयपुर में 13 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म: आरोपी पीड़िता का है रिश्ते में भाई