राजस्थान के कोटा शहर में शराब पार्टी के बाद मर्डर का मामला सामने आया है। सिर पर भारी चीज से वार कर युवक की हत्या कर दी गई।
कोटा। राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में एक युवक की शराब पार्टी के बाद हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद हत्यारों ने लाश को एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लाकर छोड़ दिया और फरार हो गए। बिल्डिंग में किराए पर रहने वाले स्टूडेंट्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना जिले के जवाहर नगर इलाके की है। यहां अनुज उर्फ मिक्की नाम का युवक रहता है। वह खुद बिल्डिंग के ऊपर के फ्लोर में रहता है जबकि निचले फ्लोर में स्टूडेंट्स को किराए पर कमरे दे रखा है। स्टूडेंट्स ने पुलिस को सूचना दी कि ऊपर वाले फ्लोर पर मर्डर हो गया है।
पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, वजह चौंकाने वाली
सिर पर भारी चीज से किया हमला
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां गणेश शर्मा नाम के एक युवक की लाश पड़ी मिली। गणेश के सिर पर एक बड़ा सा चोट का निशान था। ऐसा लग रहा था कि मानो सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है। मकान में ही रहने वाले स्टूडेंट्स ने पुलिस को बताया कि उन्हें रात के समय झगड़े की आवाज आ रही थी इसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता चला।
मर्डर के शक में मकान मालिक हिरासत में
पुलिस ने घटना के बाद मकान मालिक अनुज को हिरासत में लिया है। पुलिस की अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि जिस दौरान गणेश का मर्डर किया गया उसे दौरान घटनास्थल पर एक युवक और एक लड़की भी मौजूद थी जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
पढ़ें. पत्नी की हत्या कर बेटी संग कार में लाश लेकर घूमता रहा आरोपी, जानें पूरा मामला
मकान मालिक और गणेश के बीच था रुपयों के लेनदेन का विवाद
मृतक गणेश और मकान मालिक अनुज और उनके साथियों का रुपयों के लेनदेन को लेकर काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। ऐसे में पुलिस का अनुान है कि बुधवार रात को पहले तो सब ने शराब पी और फिर किसी बात को लेकर गणेश की अनुज के घर पर साथियों से कहासुनी हो गई जिसके इसके बाद सभी ने मिलक गणेश का मर्डर कर दिया।
शराब का लती है मकान मालिक
मकान मालिक अनुज शराब पीने का आदी है। वह दिन में भी अक्सर शराब पिया हुआ रहता है। शराब की लत के कारण ही उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। वह रोज लोगों को बुलाकर शराब पार्टी करता है। हालांकि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त उसके साथ और कौन-कौन था।