घर में गाए जा रहे थे मंगल गीत, शादी से 5 दिन पहले लड़की ने लगा ली फांसी, पिता ने FIR में बताई चौंकाने वाली बात

Published : May 06, 2023, 02:32 PM ISTUpdated : May 06, 2023, 02:34 PM IST
Girl commits suicide 5 days before marriage in Rajasthan

सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले बिजराड़ थाना एरिया में एक लड़की ने अपनी शादी से 5 दिन पहले सुसाइड कर लिया। शुरुआत जानकारी में सामने आया है कि लड़की का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। घर में शादी की तैयारियां करीब पूरी हो चुकी थीं। 

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले बिजराड़ थाना एरिया में एक लड़की ने अपनी शादी से 5 दिन पहले सुसाइड कर लिया। शुरुआत जानकारी में सामने आया है कि लड़की का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। घर में शादी की तैयारियां करीब पूरी हो चुकी थीं। मंगल गीत गाए जा रहे थे, तभी हादसे की खबर पता चली।

बिजराड़ थाना पुलिस के अनुसार, देदूसर निवासी फजलराम की 30 वर्षीय बेटी गुड्‌डी ने शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे अपने कमरे में दुपट्‌टे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। घटना के समय घर के बाकी लोग उसकी शादी की तैयारियों में लगे थे। गुड्डी भी उनके साथ काम कर रही थी। बहुत देर तक जब वो कमरे से बाहर नहीं निकली, तब परिजनों ने उसे आवाज देकर बुलाया। लेकिन जब कमर का दरवाजा नहीं खुला, तब लोगों को शंका हुई।

परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा, तो गुड्‌डी का शव फंदे से लटक रहा था। यह देखकर घर की महिलाएं रोने-चिल्लाने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी पहुंचे। जानकारी मिलने पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचवाया गया। लड़की ने अपनी चुनरी से फांसी का फंदा लगाया था।

बिजराड़ थाने के कांस्टेबल बाबूलाल के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसकी 10 मई को दीपला गांव से बारात आने वाली थी। शादी की रस्में और गीत-संगीत के कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गए थे। शादी की खरीददारी भी की जा चुकी थी। जिस समय लड़की ने सुसाइड किया, घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे।

दुल्हन बनने जा रही गुड्डी के पिता फजलराम किसान हैं। गुड्डी बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। घर में दो भाई और दो बहने हैं। गुड्डी की शादी दीपला गांव के गेमराराम से हो रही थी। वो शिक्षा विभाग मं संविदाकर्मी है।

यह भी पढ़ें

मुरैना लेपा गांव नरसंहार: जमीन पर बिछीं थी 6 लाशें और खुद को गोली लगने के बाद भी हत्यारों का Video शूट करती रही 'चंबल की बेटी'

भागलपुर की Shocking घटना: दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के कुछ देर बाद ही दूल्हे का हार्ट हो गया ब्लास्ट

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी