यहां छिपा है बेशकमीती खजाना: बंजर जमीन से निकलेगा सोना ही सोना, कोर्ट ने भी दिया आदेश

Published : Oct 01, 2023, 10:28 AM ISTUpdated : Oct 01, 2023, 10:29 AM IST
Gold will come out from the land of Banswara

सार

राजस्थान में बांसवाडा जिले में जगपुरा क्षेत्र में विशाल सोने का भंडार है। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान में सोने को निकालने के लिए खनन का रास्ता साफ हो गया है। यहां करीब 134178 करोड रुपए का सोना और करीब 7720 करोड रुपए का तांबा है।

बांसवाड़ा. राजस्थान में जिस भूमि को बंजर कहा जाता है, वही धरती अब सोना उगलने वाली है। आपको बता दे कि साल 1990 से 91 के बीच राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक सर्वे करवाया गया। जिसमें सामने आया था कि यहां के भुखिया जगपुरा क्षेत्र में विशाल सोने का भंडार है। हालांकि वह सोना निकालने के लिए वहां खनन किया जाता इसके पहले ही हाईकोर्ट में खनन प्रक्रिया के खिलाफ याचिका लग गई। लेकिन अब कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है।

अब कब निकलेगा धरती से सोना

कोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान में सोने को निकालने के लिए खनन का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही सरकार यहां से सोना निकालने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी हालांकि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक पूरे करने होंगे। करीब डेढ़ से 2 महीने में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। लेकिन खनन प्रक्रिया शुरू होने में करीब 1 साल का समय लग सकता है।

134178 करोड रुपए का सोना और करीब 7720 करोड रुपए का तांबा

आपको बता दे कि जब यहां सर्वे करवाया गया तो सामने आया था कि यहां करीब 70 वर्ग किलोमीटर के तीन ब्लॉक खनन के लिए रिजर्व हो सकते हैं। सर्वे के दौरान करीब 171 होल्स किए गए तो सामने आया कि यहां करीब 134178 करोड रुपए का सोना और करीब 7720 करोड रुपए का तांबा है। सोने की खानों के साथ ही तांबा, कोबाल्ट और निकिल भी रहते है। सोने की खदान में तांबा भी निकलता है।

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

जानकारी की माने तो खनन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राजस्थान में बांसवाड़ा जिले में नौकरी के रास्ते भी खुलेंगे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकता है। वही खनन होने से हजारों करोड रुपए का राजस्व भी प्राप्त होगा। जो सीधा राजस्थान के विकास में काम आएगा।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट