
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक ट्रेन के नजदीक सेल्फी ले रहा था। इस दौरान ट्रेन से टक्कर लगने से वह दूर जाकर गिर पड़ा। उसे काफी चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रेन के आगे सेल्फी लेते समय हादसा
लड़का ट्रेन के आगे साइड से सेल्फी ले रहा था। इस दौरान उसे पता नहीं चला कि ट्रेन उसके कितने करीब आ चुकी है। अब लड़के की हालत बेहद गंभीर है। उसके सिर में चोट लगी है। उस लड़के के साथ दो और दोस्त थे जो घटना के बाद भाग निकले। जिले की रायला थाना पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
पढ़ें भरतपुर में हादसा, खेलते-खेलते पोखर में गिरे भाई-बहन, जब तक निकाला टूट चुकी थीं सांसें
यूपी का रहने वाला था लड़का
पुलिस ने बताया कि ट्रेन भीलवाड़ा से अजमेर की तरफ जा रही थी और इंटरसिटी ट्रेन थी। ट्रेन के बिल्कुल पास में खड़ा होकर विजेंद्र नाम का लड़का सेल्फी ले रहा था। वह रायला में ही एक फैक्ट्री में काम करता था , लेकिन मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। उसके साथ उसके दो दोस्त और थे।
हॉर्न बजाने के बाद भी नहीं हटा युवक
ट्रेन बिल्कुल नजदीक आ पहुंची और लोको पायलट ने तेजी से हॉर्न भी बजाया लेकिन उसके बावजूद विजेंद्र ट्रेन के सामने से नहीं हटा और ट्रेन की चपेट में आ गया। वह करीब 5 फीट दूर जाकर गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। दोनों दोस्त उसे अस्पताल में भर्ती करने के बाद भाग निकले। उसका इलाज भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर का कहना है कि उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश है। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।