
जयपुर। माता-पिता अनपढ़, पिता ट्रक चालक, गांव में सुविधाएं नहीं और न ही लड़कियों के लिए पढाई का माहौल फिर भी लोगों से रुपए उधार लेकर पढ़ाई की और अब सब इंस्पेक्टर बनीं। सोशल मीडिया पर इस युवती की संघर्ष की कहानी ने आपको प्रभावित जरूर किया होगा। ये कहानी मोना नाम की एक लड़की की है जो खुद को राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताती है। लेकिन अब इस मोना का राज फाश हो चुका है।
दो साल से एसआई बन लोगों को चकमा दे रही मोना
दो साल से मोना नाम की इस लड़की की सब इंस्पेक्टर बनने के संघर्ष की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन अब राजस्थान पुलिस अकादमी के एक अफसर रमेश सिंह मीणी की ओर से इस मामले में शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। एकेडमी की ओर से मोना के फर्जी सब इंस्पेक्टर होने के बारे में शिकायत की गई है। आरपीए अपने स्तर पर भी मामले की जांच कर रहा है।
चर्चा है कि पुलिस ट्रेनिंग भी शामिल हुई थी मोना
चर्चा यहां तक है कि फर्जी महिला एसआई ने आरपीए तक में एंट्री कर रखी थी और वह ट्रेनिंग में भी शामिल होती थी। दरअसल एसआई भर्ती का परिणाम करीब दो साल पहले आया था। इसमें मोना नाम की युवती ने खुद को बेहद संघर्ष के बाद सब इंस्पेक्टर बनने के बारे में खबरें वायरल की थीं।
सोशल मीडिया पर फर्जी नियुक्तिपत्र भी डाला
जो केस दर्ज कराया गया है उसमें बताया गया है कि मोना बुगालिया नाम की युवती जो पुलिस नहीं होते हुए भी एसआई की वर्दी, कैप और बैज लगाती है जो हूबहू राजस्थान पुलिस की तरह ही है। इसने कई सोशल मीडिया पर खुद को एसआई बताया है। उसने अपने आप को सही साबित करने के लिए एक फर्जी नियुक्त पत्र तक सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आरपीए ने की जांच में खुलासा
मोना ने सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ भी अर्नगल टिप्पणी तक कर डाली। इसकी सूचना धीरे-धीरे जब आरपीए तक पहुंची तो अधिकारियों ने मोना नाम की महिला के एसआई होने के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया। पता चला कि इस नाम की कोई भी एसआई पास नहीं हुई है। अब उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वह नागौर की रहने वाली बताई जा रही है। वह खुद को एसआई के अलावा स्कूल लेक्चरर भी बताती है। माना जा रहा है कि उसके दस्तावेज भी फर्जी हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।