उदयपुर से बेहद शर्मनाक मामला आया है। यहां एक पति-पत्नी और एक शादीशुदा महिला तीनों एक साथ एक बेड पर रंगरलियां मना रहे थे। तभी दूसरी महिला का पति अचानक काम से बीच में लौट आया, जब उसने यह सीन देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी के कारण 15 दिन अस्पताल में गुजारे और उसके बाद जाकर पुलिस थाने में अपनी पत्नी उसके प्रेमी और प्रेमी की पत्नी के खिलाफ नाम जद पुलिस केस दर्ज करवाया है । पीड़ित का नाम राजेंद्र है और उसने जयपुर के कालवाड़ थाने में यह मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को जब पूरी घटना की जानकारी दी तो पुलिस वालों के भी पसीने छूट गए। पुलिस का कहना था कि इस तरह का पहला ही केस सामने आया है।
पति अपने बेडरूम में पहुंचा तो...
दरअसल जयपुर के कालवाड़ इलाके में रहने वाला राजेंद्र प्रॉपर्टी डीलर है । कुछ दिन पहले वह अपने दोस्त उदय के साथ अपने घर लौटा था। अक्सर लेट नाइट घर आने वाला राजेंद्र उसे दिन कुछ घंटे पहले घर लौट आया । उदय ने राजेंद्र को राजेंद्र के घर के बाहर ड्रॉप किया और उदय चला गया । उसके जाने के बाद राजेंद्र पहली मंजिल पर अपने बेडरूम में पहुंचा तो वहां बाहर जूते और कुछ स्लीपर खुले हुए थे । गेट बंद था लेकिन सांकल नहीं लगी हुई थी।
पत्नी का शर्मनाक कांड देखकर पति की आंखें फटी रह गईं...
राजेंद्र दरवाजा बिना नांक किए अंदर चला गया तो अंदर के हालात देखकर उसकी आंखें फटी रह गई । उसने देखा कि एक ही बेड पर पत्नी किसी अन्य युवक और युवती के साथ संदिग्ध हालत में है। राजेंद्र ने शोर मचाना शुरू किया तो तीनों ने मिलकर राजेंद्र को पीट दिया। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र ने श्रवण नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाए हैं । साथ ही अपनी पत्नी और श्रवण की पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है ।
पत्नी ने तो पति के लोहे की रोड से पैर तोड़ दिए
राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब उसने शोर शराबा किया और घटना का विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसे पीटा, पत्नी ने पास ही रखी लोहे की रोड से उसके पैर तोड़ दिए। पड़ोस में रहने वाले लोग राजेंद्र को नजदीक ही चिरायु अस्पताल में लेकर गए। वहां से उसे कांवटिया सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां पर पैर में फ्रैक्चर बताया गया और प्लास्टर बांधा गया। करीब दो हफ्ते के बाद फ्रैक्चर खुला तो राजेंद्र पुलिस थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज करवाया । पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में श्रवण समेत तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।