सीआरपीएफ के एसआई की करतूत, जुलाई में पूरी की ट्रेनिंग, अगस्त में घर आया तो लाया हाथी दांत, 5 साथियों संग गिरफ्तार

जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने हाथी दांत की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच लोगों को पकड़ा है। उनके पास से 3 फीट लंबा हाथी दांत मिला है। इसकी कीमत करीब बाजार में डेढ़ करोड़ आंकी जा रही है। खास ये है कि तस्करों का सरगना सीआरपीएफ का सब इंस्पेक्टर है। 

 

 

 

उदयपुर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस ने हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवती समेत पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 3 फीट लम्बा व 8 किलो वजनी हाथी दांत बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर है। ये सभी आरोपी तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले से हाथी दांत की तस्करी कर उदयपुर सौदा करने गए थे।

बरामद हाथी दात की कीमत डेड़ करोड़
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि बरामद हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड रुपए है। सीआईडी क्राइम ब्रांच में हेड कांस्टेबल रामनिवास, शंकर दयाल व कमल सिंह को कोयम्बटूर से हाथी दांत की तस्करी किए जाने की सूचना मिलने पर टीम गठित की गई।

Latest Videos

पांचों आरोपि पुलिस की गिरफ्त में
एडीजी एमएन ने बताया कि सूचना की पुष्टि होने के बाद उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस को अवगत कराया गया। इसके बाद सवीना पुलिस ने सीए सर्किल नायला तालाब के पास हाथी दांत का सौदा करने की फिराक में घूम रहे आरोपी राहुल मीणा और इसके साथी अमृत सिंह गुर्जर, अर्जुन सिंह मीणा और संजय सिंह मीणा और मूलतः बिहार के सिवान जिला हाल पालड़ी मीणा थाना खोह नागोरियान जयपुर निवासी रीता शाह को गिरफ्तार कर लिया। 

पढ़ें जानें कहां पकड़ा गया 25 करोड़ रुपये का नकली गुटखा, कौन हैं ये तस्कर

सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर था तस्कर गैंग का सरगना
एडीजी ने बताया कि सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर राहुल मीणा इनकी गैंग का सरगना है। फिलहाल कश्मीर के सोपोर में तैनात है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सवीना पर वन्य जीव अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम पूर्व में अब तक किये गए अपराधों, नेटवर्क और हाथी दांत की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

कोयंबटूर में हाथी दांत काफी मात्रा में पाए जाते हैं
आरोपी एसआई ने कोयंबटूर से जुलाई में पुरी की थी ट्रेनिग एडीजी एमएन ने बताया कि कोयंबटूर के जंगलों में हाथी बहुतायात से पाए जाते हैं। गिरफ्तार एसआई राहुल मीणा ने 10 जुलाई 2022 से कोयम्बटूर में सीआरपीएफ की ट्रेनिंग शुरू की थी। इस साल जुलाई महीने में ही ट्रेनिग पूरी हुई थी। अगस्त में छुट्टी लेकर घर आने लगा तो जंगल से हाथी के दांत खुद ही काट कर मोटे मुनाफे में बेचने के लिए साथ ले आया, क्राइम ब्रांच की नजरों से बच न सका।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025